टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर्स की मुसीबतें लगातार बढ़ रही हैं. ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग प्लेटफॉर्म 1xBet के प्रमोशन से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच का सामना कर रहे दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा की लाखों-करोड़ों की संपत्ति जब्त होने जा रही है. ED इस ऑनलाइन बेटिंग ऐप में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच कर रही है, जिसमें इन दिग्गज क्रिकेटर्स से पूछताछ हो चुकी है और अब जल्द ही इन सितारों की संपत्तियां जब्त होने जा रही हैं.
Online Betting App Caseऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED पिछले काफी वक्ते से जांच कर रही है. इस ऐप के प्रमोशन में दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के अलावा सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती जैसे फिल्म स्टार्स भी शामिल थे. इस प्रमोशन के बदले बेटिंग ऐप की तरफ से इन सभी को एंडोर्समेंट फीस दी गई थी. मगर अब ED ने अपनी जांच में इस कमाई को ‘प्रोसीड ऑफ क्राइम’ यानि ‘अपराध से हुई कमाई’ बताते हुए अटैच करने का फैसला किया है.