Oppo F21 Pro: ओप्पो की Oppo F21 Pro सीरीज भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च होने वाली है। Oppo F21 Pro सीरीज के तहत Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G फोन लॉन्च किए जाएंगे। वैसे तो Oppo F21 Pro को दो कलर सनसेट ऑरेंज और कॉस्मिक ब्लैक कलर में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन लॉन्चिंग से पहले चर्चा सिर्फ सनसेट ऑरेंज कलर को लेकर है। कंपनी के दावे के मुताबिक Oppo F21 Pro का सनसेट एडिशन फाइबर ग्लास लेदर वाला ओप्पो का पहला फोन होगा। Oppo F21 Pro के साथ लिची ग्रेन लेदर डिजाइन का दावा किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर लीची ग्रेन लेदर डिजाइन है क्या?
OPPO F21 Pro: क्या है लिची ग्रेन लेदर डिजाइन?
फोन की वास्तविक डिजाइन और फीचर्स के बारे में तो लॉन्चिंग के बाद ही जानकारी मिलेगी, लेकिन लॉन्चिंग से पहले OPPO के दावे के मुताबिक OPPO F21 Pro की डिजाइन स्लिम होगी, फोन हल्का और स्टाइलिश होगा। दावा है कि OPPO F21 Pro के साथ यूनिक और प्रीमियम मैटेरियल मिलेगा। OPPO F21 Pro का सनसेट एडिशन फाइबर ग्लास लेदर बैक पैनल वाला होगा। इसके अलावा इस फोन के बैटरी कवर को फ्रेमलेस डिजाइन किया गया है जो कि फोन को हल्का और ट्रेंडी बनाता है।
कंपनी के मुताबिक OPPO F21 Pro की डिजाइन और फिनिश के लिए ओप्पो के इंजीनियर्स ने दो साल तक रिसर्च करने के बाद लीची ग्रेन लेदर डिजाइन को बैक पैनल के लिए फाइनल किया। लीची ग्रेन लेदर और फाइबर ग्लास डिजाइन की वजह से OPPO F21 Pro की लाइफ लंबी होगी और लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद भी बैक पैनल का कलर खराब नहीं होगा। लीची ग्रेन लेदर बैक पैनल वाला फोन का सनसेट वेरियंट छूने में लीची के छिल्के जैसा ही लगेगा।
वाटरप्रूफ है लीची ग्रेन लेदर
ओप्पो के दावे के मुताबिक OPPO F21 Pro के सनसेट एडिशन के साथ मिलने वाले लीची ग्रेन लेदर फिनिश वाटरप्रूफ के साथ-साथ हेवी वाटर रेसिस्टेंट भी होगा। इसके लिए कई बार लैब टेस्टिंग की गई है। टेस्टिंग के दौरान इस पर अल्कोहल और रबड़ इरेजर के अलावा कई तरह के टेस्ट किए गए हैं। वहीं फोन का कॉस्मिक ब्लैक वेरियंट ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है जिस पर पानी और फिंगरप्रिंट का असर नहीं होता। फोन का वजन 175 ग्राम है और सनसेट एडिशन 7.54mm पतला है।