Paddy Transplanting Machine with Gov Subsidy:किसानों के लिए वरदान बनी ये मशीन 1 घंटे में 8 एकड़ लगाएगी धान सरकार दे रही 50% सब्सिडी

Paddy Transplanting Machine with Gov Subsidy:किसानों के लिए वरदान बनी ये मशीन 1 घंटे में 8 एकड़ लगाएगी धान सरकार दे रही 50% सब्सिडी

Paddy Transplanting Machine with Gov Subsidy: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि भारत में धान की खेती खरीद सीजन की प्रमुख फसल मानी जाती है जी हां बताया जा रहा है कि यह लाखों किसानों की जीविका का मुख्य साधन है धान की रोपाई हाथ से की जाती है जिसमें अधिक समय लगता है श्रम और लागत लगती है लेकिन अब इस परंपरा को बदल रही है एक आधुनिक मशीन जिसका नाम पैडी ट्रांसप्लांटर है जो न सिर्फ किसानों का समय बचाती है बल्कि धान की पैदावार को बढ़ाती है और इतना ही नहीं सरकार किसानों को इस आधुनिक कृषि यंत्र को अपनाने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है जिस पर 50% तक की सब्सिडी दी जा रही है .

यह भी पढिये:-MP Collector Office Vacancy 2025: मध्य प्रदेश में निकली कलेक्टर कार्यालय में असिस्टेंट/ डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर भर्ती जल्दी करे आवेदन

देखे कैसे काम करती मशीन

यह मशीन एक उन्नत कृषि यंत्र है जो कि धान के पौधे को तैयार करके खेत में कतारबद्ध लगती है इस मशीन का उपयोग करने से 1 घंटे में एक एकड़ की रोपाई हो जाती है एक दिन में करीब 8 एकड़ तक कार्य कर लेती है इस मशीन को ऑपरेटर करने के लिए कुछ तैयारी की आवश्यकता होती है पहले धन होने से 16 दिन पहले मत टाइप नर्सरी तैयार की जाती है जिसका आकार एक फुट गुनीत दो फुट होता है जब नर्सरी 15 से 16 दिन की हो जाती है तो इस मशीन में रख करके खेत में रोपाई कर दी जाती है .

जानिए मशीन के फायदे

परंपरागत एक एकड़ रोपाई के लिए 8 से 10 मजदूर की जरूरत होती है और कई घंटे लगते हैं यह मशीन एक घंटे में यह काम कर देती है मशीन के द्वारा पौधों को निश्चित दूरी पर रोपा जाता है जिससे पौधों को भरपूर धूप और पोषण मिलता है समय और मजदूरी की लागत घटती है जिससे कुल उत्पादन लागत में भारी कमियां आती है कतारबद्ध पौधों की रोपाई के कारण निराई गुड़ाई कीटनाशक छिड़काव जैसे कटाई कार्य भी सुगंध से हो जाते हैं

सरकार दे रही इतनी सब्सिडी

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कोई योजनाओं को चलाया जा रहा है जिसमें पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन पर 40% से लेकर के 50% तक की सब्सिडी दी जा रही है . यहां सब्सिडी का फायदा लेने के लिए किसान अपने जिले के कृषि विभाग या कृषि यंत्र अनुदान योजना पोर्टल के द्वारा आवेदन कर सकते हैं.

जानिए कौन उठा सकता यह मशीन का फायदा

सीमांत और लघु की शान इस मशीन का फायदा सब्सिडी के साथ में ले सकते प्रेशर को उत्पादक संगठन और कृषि यंत्र सेवा केंद्र भी इसी सब्सिडी से प्राप्त कर सकते और किराए पर अन्य किसानों को सेवा दे सकते हैं किसानों के लिए वरदान बनी मशीन पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन सिर्फ एक उपकरण नहीं बल्कि खेती के भविष्य की दिशा है या मशीन किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ खेतों को वैज्ञानिक और कम लागत वाली बना रही है अगर आप भी धान की खेती करते हैं तो श्रम की कमी से जूझ रहा है तो यह मशीन आपके लिए वरदान साबित हो रही है जो कि समय की बचत के साथ लागत में कमी और उत्पादन में बढ़ोतरी कर रही है.

यह भी पढिये:-राज्यपाल श्री डेका से छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष ने की सौजन्य भेंट

author

Related Articles

7 Comments

Avarage Rating:
  • 0 / 10

Comments are closed.