PCB to boycott Team India: Asia Cup में भयंकर बेइज्जती के बाद भारत के खिलाफ कभी क्रिकेट नहीं खेलेगा पाकिस्तान? पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

PCB to boycott Team India: Asia Cup में भयंकर बेइज्जती के बाद भारत के खिलाफ कभी क्रिकेट नहीं खेलेगा पाकिस्तान? पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

कराची: एशिया कप के फाइनल मुकाबला अपने आप में ऐतिहासिक था। करीब 41 सालों की इतिहास में यह पहला मौका था जब भारत और पाकिस्तान खिताबी भिड़ंत में आमने-सामने थे। हालांकि मुकाबले के बाद घटित घटनाओं ने इस मैच और टूर्नामेंट को और भी यादगार बना दिया। भारतीय टीम ने अपने पूर्व में लिए गये फैसले के मुताबिक़ एसीसी और पीसीबी के प्रमुख मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से साफ़ इंकार कर दिया।

पाकिस्तान की हुई भयंकर बेइज्जती

मोहसिन नकवी प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान मैदान पर मौजूद रहे लेकिन टीम इंडिया ने उनका बायकॉट कर दिया। नतीजतन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी अपने साथ लेकर चलते बने। पाकिस्तान के लिए यह पूरा मौका बेहद अपमानजनक था। इससे पहले हाथ नहीं मिलाने के फैसले पर भी टीम इंडिया अडिग रही जबकि इस बीच पाकिस्तानी खिलाड़ी लगातार भारत विरोधी हरकतें करते रहे।

अकमल ने कहा ‘कभी न खेले भारत के साथ मैच’

PCB to boycott Team India: इन विवादों के बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से एक तत्काल अपील करते हुए कहा कि एशिया कप 2025 टूर्नामेंट के दौरान जो कुछ हुआ, उसके बाद बोर्ड को आगामी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ खेलने से इनकार कर देना चाहिए।

अकमल ने एआरवाई न्यूज़ से कहा, “पाकिस्तान बोर्ड को तुरंत कहना चाहिए कि ‘हमें भारत के खिलाफ कभी नहीं खेलना चाहिए।’ देखते हैं आईसीसी क्या कार्रवाई करती है। इसके बाद आपको और क्या सबूत चाहिए? लेकिन बीसीसीआई का आदमी आईसीसी का नेतृत्व कर रहा है – वह (जय शाह) कोई कार्रवाई कैसे करेगा? बाकी बोर्डों को एक साथ आना होगा और कहना होगा कि हम क्रिकेट में ऐसा नहीं देख सकते। खेल किसी के घर पर नहीं खेला जाता। अगर दूसरे उनके साथ नहीं खेलेंगे, तो कोई पैसा नहीं आएगा।”

PCB to boycott Team India: उन्होंने आगे कहा, “इन चीज़ों पर जितनी जल्दी काबू पाया जा सके, सबके लिए उतना ही बेहतर है। पाकिस्तान और भारत को छोड़कर एक तटस्थ संस्था का गठन किया जाना चाहिए, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के लोगों की एक समिति बनाई जानी चाहिए और उन्हें यह तय करने दिया जाना चाहिए कि इस टूर्नामेंट में जो कुछ भी हुआ है, उसके बारे में क्या कार्रवाई की जाए।”

अकमल ने कहा, “भारत की यह घटिया हरकतें हम देखते रहेंगे। हमने इस टूर्नामेंट में देखा है कि उन्होंने क्रिकेट को जितना नुकसान पहुँचा सकते थे, पहुँचाया है। पीसीबी और एसीसी अध्यक्ष ने सही रुख अपनाया है – ट्रॉफी लें या न लें, यह अध्यक्ष द्वारा ही दी जाएगी। भारत क्रिकेट जगत का मज़ाक बन जाएगा

PCB भारत के खिलाफ क्रिकेट क्यों नहीं खेलना चाहता?
उत्तर: एशिया कप 2025 में भारत द्वारा ट्रॉफी ना लेने पर पीसीबी आहत हुआ है।

कामरान अकमल ने पीसीबी से क्या मांग की है?
उत्तर: उन्होंने कहा PCB को भारत के खिलाफ हमेशा के लिए क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए।

ट्रॉफी विवाद में भारत का रुख क्या था?

उत्तर: भारतीय टीम ने पीसीबी अध्यक्ष से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया

editor

Related Articles