Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल में तेल कंपन‍ियों ने दी बड़ी राहत, जानिए आजका रेट

Petrol-Diesel Price : प‍िछले कुछ महीनों से इंटरनेशनल लेवल पर क्रूड ऑयल की कीमत में उठा-पटक का माहौल बना हुआ है. एक समय तो क्रूड ग‍िरकर 7 महीने के न‍िचले स्‍तर पर पहुंच गया था. लेक‍िन उसके बाद ओपेक (OPEC) देशों की तरफ से उत्‍पादन में कटौती के न‍िर्णय के बाद क्रूड की कीमत में फ‍िर से तेजी आई. इस सबके बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) पुराने स्‍तर पर ही कायम हैं.

राज्‍यों ने वैट में कटौती करके दी थी राहत
प‍िछले करीब पांच महीने से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमत में तेल कंपन‍ियों की तरफ से क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया. 22 मई 2022 को केंद्र की तरफ से एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती करके महंगे तेल से राहत दी गई थी. सरकार की तरफ से उठाए गए कदम से देशभर में पेट्रोल 8 रुपये और डीजल 5 रुपये लीटर सस्‍ता हुआ था. उस समय कुछ राज्‍यों ने भी वैट में कटौती करके ग्राहकों को राहत दी थी.

क्रूड ऑयल का ताजा रेट
गुरुवार सुबह डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 85.89 डॉलर और ब्रेंट क्रूड 92.26 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर देखा गया. बता दें सरकारी तेल कंपन‍िययों भारत पेट्रोल‍ियम कॉरपोरेशन ल‍िमिटेड (BPCL), इंड‍ियन ऑयल कॉरपोरेशन ल‍िमिटेड (IOCL) और ह‍िंदुस्‍तान पेट्रोल‍ियम कॉरपोरेशन ल‍िमिटेड (HPCL) अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार रोजाना तेल की कीमत जारी करती हैं.

पेट्रोल या डीजल के भाव में क‍िसी भी तरह का बदलाव होने पर उसे सुबह 6 बजे से लागू क‍िया जाता है. अलग-अलग राज्‍यों में वैट की तरह अलग होने पर राज्‍यों में पेट्रोल-डीजल का रेट एक जैसा नहीं रहता.शहर और तेल की कीमत (Petrol-Diesel Price on 20th october)

 

यह भी पढ़ें CG News: ट्रेलर और बाईक मैं जोरदार टक्कर, एक 1 की मौत 2 घायल

 

Petrol-Diesel Price– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज