वस्तु एवं सेवा कर (GST) की नई दरें आज से लागू हो गई हैं और अब सिर्फ 5 और 18 प्रतिशत टैक्स ही लोगों को देना होगा. इसके साथ ही आज 22 सितंबर से रोजमर्रा की खाने-पीने की चीजें और इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत कई प्रोडक्ट सस्ते हो गए हैं. ऐसे में लोग जानना चाहेंगे कि GST की दरें बदलने से पेट्रोल-डीजल के दामों पर असर पड़ा है या नहीं तो जानकारी के लिए बता दें कि GST की नई दरों का पेट्रोल और डीजल के दामों पर असर नहीं पड़ा है. ईंधन के दाम आज न घटे हैं और न ही बढ़े हैं.
हर रोज जारी होती है रेट लिस्ट
बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम हर रोज सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर रोज रेट लिस्ट जारी करती हैं, चाहें दाम बढ़े या घटे और चाहे दाम स्थिर रहें, रेट लिस्ट जरूर आएगी. आज 22 सितंबर 2025 को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं और पिछले 2 साल से स्थिर ही हैं. मई 2022 के बाद केंद्र और कई राज्य सरकारों द्वारा टैक्स घटाए गए हैं, जिसके चलते पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दामों में उतार-चढ़ाव आता रहता है, लेकिन भारतीय की कई कारणों से दाम स्थिर हैं
महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट
दिल्ली में आज पेट्रोल का रेट 94 रुपये 77 पैसे है. मुंबई में 103.50 रुपये, कोलकाता में 105.41 रुपये और चेन्नई में 100.90 रुपये है. बता दें कि चेन्नई में पेट्रोल का रेट 10 पैसे बढ़ा है. वहीं दिल्ली में डीजल का रेट 87 रुपये 67 पैसे है. मुंबई में 90.03 रुपये, कोलकाता में 92.02 रुपये और चेन्नई में 92.49 रुपये है. बता दें कि चेन्नई में डीजला का रेट भी 10 पैसे बढ़ा है
.अन्य प्रमुख शहरों में ईंधन का रेट
बता दें कि आज गुरुग्राम में पेट्रोल का रेट 95.26 रुपये और डीजल का रेट 87.73 रुपये है. नोएडा में पेट्रोल का रेट 94.71 रुपये और डीजल का रेट 87.81 रुपये है. चंडीगढ़ में पेट्रोल का रेट 94.30 रुपये और डीजल का रेट 82.45 रुपये है. जयपुर में पेट्रोल का रेट 104.72 रुपये और डीजल का रेट 90.21 रुपये है. लखनऊ में पेट्रोल का रेट 94.69 रुपये और डीजल का रेट 87.81 रुपये है. पटना में पेट्रोल का रेट 105.23 रुपये और डीजल का रेट 91.49 रुपये है.
मोबाइल पर ऐसे पाएं शहर का रेट
बता दें कि मोबाइल पर भी पेट्रोल और डीजल के रेट चेक किए जा सकते हैं. SMS के जरिए रेट लिस्ट मंगवाई जा सकती है, जिसके लिए एक नंबर पर SMS भेजना होगा. इंडियन ऑयल कंपनी की रेट लिस्ट के लिए अपने शहर का कोड टाइप करें और उसे RSP के साथ 92249-92249 पर भेज दें. BPCL की रेट लिस्ट के लिए अपने शहर का कोड RSP के साथ लिखकर 92231-12222 पर भेज दें. HPCL के ग्राहक HP Price के साथ अपने शहर का कोड लिखकर 92222-01122 पर भेज दें.
क्यों जरूरी हैं पेट्रोल-डीजल के दाम?
Petrol Diesel Price Todayबता दें कि देश की तेल विपणन कंपनियां (OMCs) इंटरनेशन क्रूड ऑयल प्राइस और रुपये-डॉलर में तेजी-गिरावट के अनुसार पेट्रोल और डीजल की तय करती हैं. वहीं पेट्रोल और डीजल की दरें बाइक से लेकर ट्रक-बस वाले की जिंदगी और जेब पर असर डालती हैं. वहीं अगर मांग बढ़ेगी तो पेट्रोल-डीजल महंगा होगा. ईंधन की सप्लाई कम होती है या मांग बढ़ती है तो इसका सीधा असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पड़ता है. इसलिए लोगों की नजर हर रोज जारी होने वाले पेट्रोल-डीजल के दामों पर रहती है.