पेट्रोल डीजल के दाम में आज फिर किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. देश में आखिरी बार तेल के दाम में 6 अप्रैल को बदलाव देखने को मिला था. तब से अबतक 37 दिन हो गए हैं लेकिन तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
सरकारी तेल कंपनियों द्वारा आज के तेल के भाव को जारी कर दिया गया है. शुक्रवार यानी आज 13 मई 2022 को भी तेल के दामों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. देश में आखिरी बार 6 अप्रैल को तेल के दाम में बदलाव देखे गए थे.
तभी से आज 37 दिन हो गए हैं लेकिन तेल के दाम स्थिर बने हुए है. हालांकि घरेली एलपीजी गैस के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. इससे आम आदमी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
महानगरों में तेल के भाव
दिल्ली- पेट्रोल 105.41 रुपये प्रतिलीटर, डीजल 96.67 रुपये प्रतिलीटर
मुंबई- 120.51 रुपये प्रतिलीटर, डीजल 104.77 रुपये प्रतिलीटर
चेन्नई- 110.85 रुपये प्रतिलीटर, डीजल 100 रुपये प्रतिलीटर
कोलकाता- 115.12 रुपये प्रतिलीटर, डीजल 99.83 रुपये प्रतिलीटर