PM मोदी जी ने ‘सेंटर-स्टेट साइंस कान्क्लेव’ का किया उद्घाटन, छात्रों को दिया ये खास मंत्र

PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत को रिसर्च और इनोवेशन का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए ठोस प्रयास करने का आह्वान किया. पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकारों से साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मॉडर्न नीतियां बनाने की अपील की. गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन (Centre-State Science Conclave) के उद्घाटन सत्र को पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान छात्रों को संबोधित किया.

इनोवेशन पर जोर देने की जरूरत

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है. हमें इस अमृत काल में भारत को रिसर्च और इनोवेशन का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए विभिन्न मोर्चों पर एकसाथ काम करना होगा. हमें साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपनी रिसर्च को स्थानीय स्तर पर ले जाना है. यह समय की जरूरत है कि सभी राज्य स्थानीय समस्याओं के स्थानीय समाधान खोजने के लिए इनोवेशन पर जोर दें.

 

मॉडर्न नीतियां बनाने पर पीएम ने दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों से स्थानीय समस्याओं के समाधान ढूंढने के लिए साइंस, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी से संबंधित मॉडर्न नीतियां बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों के साथ और अधिक सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया.

Also Read गोवंश को उत्तम चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ में शुरू होगी मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना

इनोवेशन बढ़ाने के लिए किया जाना पीएम मोदी ने कहा, ‘इनोवेशन को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकारों को ज्यादा से ज्यादा वैज्ञानिक संस्थानों की स्थापना पर जोर देना चाहिए. राज्यों में उच्च शिक्षण संस्थानों में भी इनोवेशन के लिए लैब की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए.’

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों के चलते वैश्विक नवोन्मेष सूचकांक में भारत की रैंकिंग 2015 में 81 के मुकाबले बेहतर होकर 46 हो गई है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज