बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित इस फिल्म में देश के इस महान शासक की अनसुनी और अनदेखी गौरव गाथा देखने को मिलेगी। फिल्म रिलीज को लेकर बेताब फैंस के लिए मेकर्स ने इस फिल्म की एक झलक जारी की है। दरअसल, मेकर्स ने इस फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है। सामने आए फिल्म के इस गाने को अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर पर फिल्माया गया है।