Raigarh News: पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा व सीएसपी रायगढ़ श्री अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण मिंज द्वारा कल दिनांक 06.11.2022 को सार्वजनिक स्थान पर मद्यपान कर रहे व्यक्तियों पर अभियान चलाकर कार्रवाई किया गया । थाना प्रभारी के निर्देशन पर #चक्रधरनगर थाने के विवेचकों की टीम द्वारा पेट्रोलिंग कर दोपहर से देर शाम तक जमुना इन चौक आम रोड, पहाड मंदिर के सामने रोड किनारे, कहवाकुण्डा स्कुल के पास 11 लोगों को शराबखोरी करते पकड़कर थाना लाया गया जिन पर आबकारी एक्ट की धारा 36 (च) के तहत कार्रवाई किया गया है । नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय द्वारा शहर के अन्य थानाक्षेत्रों में भी प्रभारियों को सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी करने वालों पर कार्रवाई कराने का निर्देश दिया गया है । कार्रवाई दौरान पुलिस की रडार में आये आरोपित जहां से उन्हें पकड़ा गया-
*जमुना इन चौक आम रोड किनारे*-
(1) हेम लाल खाण्डेल पिता भुखुराम खाण्डेल उम्र 36 सा. पुरानी बस्ती ढिमरापुर थाना कोतवाली जिला रायगढ़
(2) अनिल खलखो पिता विजय खलखो उम्र 23 वर्ष सा. टारपाली थाना चक्रधर नगर
(3) नीला राम खडिया पिता मीनू खडिया उम्र 40 वर्ष सा. टारपाली थाना चक्रधर नगर
(4) भागीरथी खडिया पिता स्व0 हीरालाल खडिया उम्र 24 वर्ष सा. टारपाली थाना चक्रधर नगर
*पहाड मंदिर के सामने रोड किनारे* –
(5) ब्रिजेश कुमार सिंह पिता त्रिभुवन सिंह उम्र 29 वर्ष सा0 बैकुण्ठपुर थाना कोतवाली जिला रायगढ़
(6) चुन्नीलाल साहु पिता आशा राम साहु उम्र 29 वर्ष सा. घुटु लामीदरहा थाना चक्रधर नगर
(7) बिकी कुर्रे पिता श्री धरम लाल कुर्रे उम्र 28 वर्ष सा. तीलाई थाना जांजगीर चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा
(8) संतोष तिवारी पिता श्री राम प्रसाद तिवारी उम्र 42 वर्ष सा0 मालीडीपा बोईरदादर थाना चक्रधर नगर
जमुना इन चौक पर*
(9) रमेश साहु पिता भोजराम साहु उम्र 35 वर्ष, शहीद चौक थाना कोतवाली जिला रायगढ़
Also Read साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कल, भारत में कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण?
Raigarh News *कहवाकुण्डा मेन रोड किनारे* –
(10) मनोज राठिया पिता दशरथ राठिया उम्र 25 वर्ष सा. भगोरा थाना चक्रधर नगर रायगढ़
(11) नीरज राठिया पिता स्व. जोईधन राठिया उम्र 25 वर्ष ग्राम भगोरा थाना चक्रधर नगर रायगढ