Raigarh News: अगर आप रायगढ़ जिले में नौकरी की कर रहे हैं तलाश तो 30 तारीख को लगने वाली है कैंप…जाने पूरी जानकारी सिर्फ RGHNEWS पर

Raigarh News रायगढ़, 28 अगस्त 2024/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में 30 अगस्त 2024 को प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र में रिक्त 41 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक एवं योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों एवं बॉयोडाटा के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है।

Raigarh News जिला रोजगार अधिकारी, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार मे.गोयल हुन्डाई जिंदल रोड भगवानपुर, रायगढ़ में सेल्स कंसल्टेंट के 5 पद, टीम लीडर सेल्स के 2 पद, फ्लोर इंचार्ज के 1 पद, सर्विस एडवाईजर के 2 पद एवं वाशिंग इंचार्ज के 1 पद रिक्त है। इसी तरह मे.एच.एस.एम.ग्लोबल पब्लिक एच.आर.सेकेण्डरी स्कूल रायगढ़ में एडमिशन मैनेजर के 3 पद एवं मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के 2 पद तथा मे.मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड, रायपुर में रिलेशनशिप ऑफिसर के लिए कुल 25 पद रिक्त है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

Scroll to Top