Raigarh News: कृषक मवेशियों को ओड़िशा के बूचड़खाने ले जा रहा मवेशी तस्कर गिरफ्तार….

Raigarh News

● *आरोपी के चंगुल से 19 नग मवेशी कराया गया मुक्त*….

● *#डोंगरीपाली पुलिस की आरोपी पर पशुक्रूरता के तहत कार्रवाई*….

रायगढ़। डोंगरीपाली पुलिस द्वारा कल दिनांक 26.08.2022 को मुखबिर सूचना पर एक मवेशी तस्कर को ओड़िशा रोड़ पर मवेशियों को क्रूरतापूर्वक हांकते-मारते हुए कत्लखाने लेकर जाने की सूचना पर पकड़ा गया जिसके कब्जे से 19 नग मवेशियों को मुक्त कराया गया है ।

Raigarh News: कृषक मवेशियों को ओड़िशा के बूचड़खाने ले जा रहा मवेशी तस्कर गिरफ्तार
Raigarh News: कृषक मवेशियों को ओड़िशा के बूचड़खाने ले जा रहा मवेशी तस्कर गिरफ्तार

Also Read

Raigarh News: नाबालिग को शादी का झांसा देकर झांसी भगा ले गया युवक गिरफ्तार..

Raigarh News      जानकारी के अनुसार कल दिनांक 26.08.2022 के सुबह पेट्रोलिंग दौरान थाना प्रभारी डोंगरीपाली उप निरीक्षक ए.के. बेक को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति करीबन 18-19 की संख्या में कृषि पशुओं को बरमकेला ओड़िशा मार्ग में क्रूरतापूर्वक पैदल हांकते हुए वध करने के लिए ओड़िशा ले जा रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी दो गवाह और अपने हमराह स्टाफ के साथ पशु तस्कर को पकड़ने बरमकेला ओड़िशा मार्ग में जीरा नाला के पास नाकेबंदी कर एक व्यक्ति को 19 नग मवेशी के साथ पकड़े जिसे नाम, पता पूछने पर अपना नाम *टिकेश्वर वसंत पिता रामगोपाल वसंत उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पिडरी थाना सारंगढ़ जिला रायगढ़* बतलाया । संदेही टिकेश्वर वसंत को गवाहों के समक्ष मवेशी ले जाने के संबंध में नोटिस दिया गया जो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया और मवेशी को वध के लिए ओड़िशा बूचड़खाने लेकर जाना बताया । गवाहों के समक्ष पंचनमा तैयार कर आरोपी के खिलाफ छ.ग. कृषि परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 तथा पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 क तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी के कब्जे से 19 नग कृषि पशु जप्त कर गौठन में रखवाया गया है । थाना प्रभारी डोंगरीपाली उप निरीक्षक ए.के. बेक के साथ कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक राम कुमार मानिकपुरी तथा आरक्षक किरण यादव शामिल थे ।

Scroll to Top