Raigarh news: ग्राम छोटेगुमडा में खुडखुड़िया खेल रहे 3 व्यक्तियों को घरघोड़ा पुलिस ने पकड़ा, आरोपियों पर जुआ प्रतिषेध की कार्रवाई

Raigarh news: ग्राम छोटेगुमडा में खुडखुड़िया खेल रहे 3 व्यक्तियों को घरघोड़ा पुलिस ने पकड़ा, आरोपियों पर जुआ प्रतिषेध की कार्रवाई

। शुक्रवार की रात्रि घरघोड़ा थानाक्षेत्र के ग्राम छोटेगुमडा में खुड़खुड़िया पट्टी पर जुआ खेले जाने की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर जुआ रेड कार्रवाई किया गया । जहां मौके से पुलिस टीम ने जुआ खेल रहे –(1) उमाकान्त राठिया पिता नंदलाल राठिया उम्र 35 वर्ष साकिन घरघोडी (2) मकसूद पिता अहमद अली उम्र 34 वर्ष पुराना पोस्ट आफिस के पास घरघोडा (3) विनोद निषाद पिता बिहारी निषाद उम्र 36 वर्ष साकिन घरघोडी को पकड़ा गया । जुआरियों के पास एवं फड से कुल जुमला रकम 4043/रूपये, 06 नग खुडखुडिया गोटी, खुडखुडिया पट्टी, एक बांस की टोकरी, एक चटाई की जप्ती की गई है । जुआरियों पर थाना घरघोड़ा में धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया है । जुआ रेड कार्रवाई में टीआई घरघोड़ा शरद चन्द्रा, एसआई करमू साय पैंकरा, आरक्षक भानू प्रताप चन्द्रा, विद्याधर सिदार, प्रहलाद भगत शामिल थे ।

subscriber

Related Articles