Raigarh News: दुकान का शटर, कुंदा तोड़कर नकदी व सामानों की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, छाल पुलिस ने भेजा रिमांड

Raigarh News: दुकान का शटर, कुंदा तोड़कर नकदी व सामानों की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, छाल पुलिस ने भेजा रिमांड

Raigarh News रायगढ़* । आज दिनांक 10.11.2022 को थाना प्रभारी छाल निरीक्षक जितेन्द्र एसैया के नेतृत्व में #छाल पुलिस द्वारा ग्राम छोटे जामपाली रोड़ किनारे किराना दुकान में चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर मुखबिर सूचना पर संदेही भारत धनवार को हिरासत में लिया गया जिससे चोरी का सामान बरामद कर आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Raigarh News घटना के संबंध में आज थाना छाल में ग्राम छोटे जामपाली में रहने वाला प्रेम लाल राठिया (47 साल) उसके छोटे जामपाली एवं घाठादाई मंदिर के पास रोड़ किनारे स्थित दुकान व होटल का दिनांक 07-08/11/2022 की दरम्यानी रात अज्ञात चोर शटर का कुंदा तोड़कर दुकान में रखे तेल, दाल, बिस्किट पैकेट, प्लास्टिक का कैरेट, गुटखा आदि नकदी समेत जुमला करीब 6245/- रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी पर नबकजनी का अपराध दर्ज कर माल मुल्जिम पतासाजी के लिये छाल पुलिस मौके पर रवाना हुई । रिपोर्टकर्ता और गांव के लोगों से पूछताछ कर छाल पुलिस संदेही भारत धनवार को हिरासत में लिया गया, जिसने चोरी कर चोरी का सामान घाठादाई मंदिर के पीछे झाड़ियों छिपाकर रखना बताया । पुलिस *आरोपी भारत धनवार पिता स्वर्गीय दशरथ धनवार उम्र 27 वर्ष निवासी कुकरीचोली थाना छाल जिला रायगढ़* के मेमोरंडम पर चोरी का सामान बरामद कर आरोपी को आज नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

subscriber

Related Articles