Raigarh News : नाबालिक से छेड़खानी के आरोप में अधेड़ गिरफ्तार

Raigarh News । आज दोपहर थाना घरघोड़ा में महिला आकर उसकी नाबालिग बेटी से मोहल्ले का *मनमोहन सिंह ठाकुर (उम्र 50 साल)* द्वारा घर अंदर ले जाकर डरा धमकाकर गंदी नियत से छेड़खानी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए #घरघोड़ा पुलिस द्वारा मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर उनके मार्गदर्शन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहन सिंह ठाकुर को हिरासत में लिया गया जिसे छेड़खानी व पास्को एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

● *#घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को छेड़खानी और पोक्सो एक्ट आरोप में भेजा रिमांड*…..

Raigarh News घटना के संबंध में बालिका की मां रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताई कि कल रात करीब 8:00 घर के बाहर खेल रही लड़की को पढ़ने के लिए बुलाने निकली जो घर के बाहर नहीं दिखी, आसपास खोजते हुए मोहन सिंह ठाकुर के घर के बाहर से गुजरी तो उसके घर के कमरे से लड़की की आवाज आई । तब अपने पति को बुलाकर लायी और दरवाजे को धक्का देकर अंदर गए तो लड़की अंदर मिली जो रोते हुए बताई कि गली के बाहर से मोहन सिंह ठाकुर बुलाकर घर अंदर ले गया और चाकू दिखाकर डरा धमका कर गंदी नियत से छेड़खानी कर रहा था, छेड़खानी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 342, 354, 354-क, 506 भादवि 8 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उपनिरीक्षक एडमोन खेस, सहायक उपनिरीक्षक विलफ्रिड मसीह के हमराह आरोपी पतासाजी के लिए रवाना होकर आरोपी को हिरासत में लिया गया जिससे एक चाकू जप्त किया गया है । एडिशनल एसपी संजय महादेवा एवं एसडीओपी धर्मजयगढ़ दीपक मिश्रा के महत्वपूर्ण दिशा निर्देशन मार्गदर्शन पर घरघोड़ा पुलिस तत्काल आरोपी को छेड़खानी, पास्को एक्ट के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

यह भी पढ़ें…

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज