Raigarh News : पड़ोसी पर कुल्हाड़ी से प्राण घातक चोंट पहुंचाने वाला आरोपी गिरफ्तार…

Raigarh News  खरसिया के ग्राम आमाडोल में रहने वाला कन्हैया लाल पटैल (67 वर्ष) कल अपने पड़ोसी पंचराम राठिया (45 साल) पर टांगी से वार कर संघातिक चोट पहुंचाया है, आहत पंचराम राठिया को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में भर्ती कराया गया है । घटना की सूचना पर थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम तत्काल हमराह स्टाफ के साथ ग्राम आमाडोल जाकर आरोपी कन्हैया लाल पटेल की पतासाजी कर उसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे आज “हत्या के प्रयास” मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

 

● *हत्या के प्रयास मामले में #खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, ग्राम आमाडोल की घटना*…..

 

Also Read Urfi Javed एक बार फिर कटे-फटे कपड़े पहन आईं कैमरे के सामने…

Raigarh News घटना के संबंध में पंचराम राठिया के भतीजे हितेश कुार राठिया (24 साल) थाना खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके बडे पिता जी पंचराम राठिया और कन्हैया लाल पटैल पडोसी है, कन्हैया लाल पटैल, उसकी पत्नी के साथ बडे पिता जी पंचराम राठिया को बातचीत करते देखकर अश्लील गाली गलौच करता था । करीब 2 माह से कन्हैया लाल पटैल, बडे पिता जी पंचराम राठिया से रंजीश रखकर उन्हें देखकर गाली गलौच करता था और दिनांक 14.11.2022 के करीब 08.30 बजे घर के गली में कुल्हाडी से पंचराम राठिया के गाल, गले और माथा में मारकर घायल कर दिया था जिसे डायल 112 वाहन से शासकीय अस्पताल खरसिया ईलाज के लिये लेकर गये, जहां से रायगढ़ रिफर किया गया है । रिपोर्टकर्ता के रिपोर्ट पर *आरोपी कन्हैया लाल पटैल पिता स्वर्गीय अंत राम पटैल उम्र 67 वर्ष निवासी आमाडोल थाना खरसिया* पर धारा 307आईपीसी का अपराध दर्ज कर आरोपी कन्हैया लाल पटैल को हिरासत में लिया गया । आरोपी अपने पड़ोसी पंचराम को रंजीश पर कुल्हाड़ी से मारना बताया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और आरोपी के पहने कपड़े बरामद कर जप्त किया गया और आज रिमांड पर भेजा गया है ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज