Raigarh News एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के सुपरविजन पर *हत्या के फरार आरोपी सूरजनाथ डोम* को लैलूंगा पुलिस द्वारा उसके गांव चिराईखार सुकवासुपारा के मंदिर के पास कल रात्रि घेराबंदी कर पकड़ा गया । आरोपी उसकी पत्नी की हत्या कर पिछले दो दिनों से उसके रिस्तेदारों के घर शरण लेने भागा-भागा फिर रहा था । लैलूंगा पुलिस उसके हर एक रिस्तेदार से संपर्क कर उसे पेश करने का दबाव बनाई जिस पर आरोपी वापस गांव आकर मंदिर के पास छिपा हुआ था जिसे गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
*मामले का संक्षिप्त विवरण*-
दिनांक 25.08.2022 को थाना लैलूंगा में ग्राम सोनाजोरी के बथानपारा चमारसाय पन्ना का बाडी गोडा पर एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली । थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, उप निरीक्षक बलदेव सिंह पैंकरा एवं हमराह स्टाफ मौके पर पहुंचे । मृतिका की पहचान श्रीमती जामदाई पति सूरजनाथ डोम उम्र 50 वर्ष सा. चिराईखार थाना – लैलूंगा के रूप में हुआ । घटना के संबंध में मृतिका के बेटे राजेन्द्रो कुमार कांडरा (30 साल) मौके पर घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह ग्राम चिराईखार सुकवासु पारा में रहता है । कल दिनांक 24/08/2022 के सुबह लगभग 11/00 बजे इसकी मां जामदाई और पिता सूरजनाथ रूपयों की व्यवस्था करने सोनाजोरी जा रहे हैं कहकर सायकल पर घर से निकले थे। शाम तक वापस नहीं आये। तब बस्ती में आसपास देखा परंतु कोई पता नहीं चला । दूसरे दिन सबेरे सोनाजोरी, बैस्कीमुड़ा, मुकडेगा रिस्तेदार के यहां जाकर पता किया, पता नहीं चलने पर वापस आया तो सोनाजोरी के बथानपारा में चमारसाय पन्ना के मूंगफली गोड़ा बर पेड़ के नीचे कोई महिला मरी पड़ी होने की जानकारी मिला, तब जाकर देखा। मृत महिला इसकी मां जामदाई थी । वहां चूड़ी टूटा हुआ, चप्पल छुटा हुआ तथा खून दिख रहा था। पिता जी नहीं थे इसे शंका है कि इसके पिता सुखनाथ कांडरा ही इसकी मां को मारपीट कर हत्या किया है । रिपोर्ट पर संदेही सुखनाथ कांडरा के विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर संदेही की पतासाजी में लिया गया जिसे दिनांक 27.08.2022 की रात्रि गिरफ्तार किया गया।
Also Read Raigarh News: लैलूंगा पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड
Raigarh News आरोपी सूरजनाथ डोम पिता भुनेश्वर उर्फ मुनेश्वर डोम उम्र 55 साल निवासी चिराईखार सुकवासुपारा थाना लैलूंगा* अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि दिनांक 24/08/2022 के सुबह सायकल में पत्नी जामदाई के साथ क्योस्क शाखा पैसा निकालने गया था, क्योस्क शाखा बंद होने से दोनों पति-पत्नी वापस गांव आ रहे थे । रास्ते में सोनाजोरी के बथानपारा में पत्नी जामदाई घरेलू बातों को लेकर गाली गलौच करने लगी, तब दोनों में झगड़ा विवाद हुआ, झगड़ा विवाद धक्का-मुक्की के बीच जामदाई जमीन में गिर गई, तब गुस्से में अपने सायकल को 2-3 तीन बार जामदाई के सिर में पटका जिससे वहीं जामदाई फौत हो गई । तब शव को कुछ दूर चमारसाय पन्ना के मूंगफली गोड़ा बर पेड के नीचे लाकर रख दिया और डर से वहां से भाग गया । आरोपी को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । फरार आरोपी पतासाजी में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, उप निरीक्षक बलदेव सिंह पैंकरा डॉयल 112 स्टाफ इलियास एवं चमारसाय भगत की अहम भूमिका रही है ।