*सलीम, संजय और रत्थू के विभाग में किया बदलाव*
रायगढ़, 9 जून। महापौर जानकी काटजू ने अपने 10 महारत्न यानी एमआईसी में फेरबदल किया है। मेयर ने वाहन, विधि तथा सामान्य प्रशासन का प्रभार अपने पास रखते हुए सलीम, संजय और रत्थू के विभाग में बदलाव किया है।
रायगढ़ की पहली नागरिक यानी महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने विगत 7 अगस्त 2021 को जारी अपने आदेश में संसोधन करते हुए नया फरमान जारी किया है। इसके मुताबिक उन्होंने वाहन, विधि तथा सामान्य प्रशासन का प्रभार अपने अधीन रखा है। इस तरह पार्षदों में शेख सलीम नियारिया को राजस्व विभाग, रत्थू जायसवाल को स्वास्थ्य विभाग, राकेश तालुकदार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, श्रीमती लक्ष्मीन मिरी को महिला और बाल विकास विभाग, संजय देवांगन को पुनर्वास नियोजन, प्रभात साहू को शिक्षा विभाग, श्रीमती अनुपमा शाखा यादव को विद्युत विभाग, विकास ठेठवार को लोक निर्माण विभाग के साथ आवास एवं पर्यावरण, संजय चौहान को जल कार्य विभाग व रमेश भगत को बाजार विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है।