Raigarh news: रथमेले में बलून का गैस सिलेंडर फटने से 4 बच्चे समेत 7 लोग जख्मी

 

 

*एक बच्चा गंभीर, सरिया के गांधी चौक की घटना, ओड़िशा का गुब्बारा विक्रेता फरार,

 

रायगढ़, 28 जून। बुधवार देर शाम सरिया के गांधी चौक में उस समय हड़कम्प मच गया, जब रथमेले में ओड़िशा से गुब्बारा फुलाकर बेचने आए एक दुकानदार का गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से 4 मासूम बच्चे सहित 7 लोग जख्मी हो गए। सिलेंडर फटने से छिटके टुकड़े और कैमिकल के कहर से 1 बच्चे की हालत गंभीर है।

सरिया संवाददाता वीरेंद्र सोनी के मुताबिक ओड़िशा से सटे सरिया के गांधी चौक में बुधवार शाम दशमी रथयात्रा का मेला लगा था। इस धार्मिक आयोजन में ओड़िशा के लोग भी गुंडिचा मौसी के घर से मन्दिर वापस लौट रहे रथारूढ़ महाप्रभु के दर्शन के लिए आए थे। देर शाम तकरीबन 7 बजे रथमेले में गुब्बारे में सिलेंडर से गैस भरकर बेचने के लिए ओड़िशा के अम्बाभौना थानांतर्गत ग्राम बेहरापाली से आए राजकुमार पंडा के पास

भटली निवासी घासीराम साव अपने 5 साल के बेटे अमन के साथ बलून खरीदने गया था।

इस दौरान राजकुमार के बलून में गैस भरने वाला सिलेंडर अचानक फट गया। जोरदार धमाके ले साथ सिलेंडर ब्लास्ट होने से उसके टुकड़े और केमिकल आसपास खड़े बच्चों और अन्य लोगों र पड़ते ही वे जख्मी हो गए। सिलेंडर फटने से मेला में अफरा-तफरी मच गई। चूंकि, अमन साव के साथ 3 बालिका, 2 महिला और 1 पुरूष घायल हो गए। वहीं, अपने बलून के गैस सिलेंडर विस्फोट से आहतों की हालत को देख राजकुमार पंडा डर के मारे भाग निकला।

इधर, सरिया थाना प्रभारी विजय चौधरी को घटना की सूचना मिली तो वे प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल तथा मातहत स्टॉफ के साथ गांधी चौक पहुंचे और पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। किसी बच्चे के चेहरे, हाथ, पीठ पेट और पांव में चोटें थी तो किसी के शरीर में केमिकल के प्रभाव से जलन हो रही थी। ऐसे में चिकित्सकीय दल ने तत्काल प्राथमिक उपचार कर उनको राहत दी, मगर एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर इसका सघन उपचार जारी है।

Scroll to Top