Raigarh News राजनीति चमकाने पहुंचे मजदूर नेता पिंटू सिंह को पुलिस ने दिखाया बाहर का रास्ता,पहले भी माफी मांगकर बच चुका है पिंटू सिंह पढ़े पूरी खबर

Raigarh News राजनीति चमकाने पहुंचे मजदूर नेता पिंटू सिंह को पुलिस ने दिखाया बाहर का रास्ता,पहले भी माफी मांगकर बच चुका है पिंटू सिंह पढ़े पूरी खबर

Raigarh सिटी कोतवाली में महिला संबंधी अपराध के एक मामले में गिरफ्तारी होने पर कथित मजदूर नेता पिंटू सिंह की थाने के भीतर ही किरकिरी हो गई। पुलिस से आरोपी की पैरवी करते हुए बहस करने पर पुलिसकर्मियों ने उसे थाने से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

मामला क्या है?

दीनदयाल अपार्टमेंट निवासी एक महिला ने ट्रांसपोर्टर अनुज सिंह व उसके साथियों छोटू पठान और जय सिंह पर आधी रात घर में घुसकर गाली-गलौज, मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया था। शिकायत दर्ज होते ही कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अनुज सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

Raigarh News

थाने में हंगामा

गिरफ्तारी की खबर मिलते ही तथाकथित मजदूर नेता पिंटू सिंह कोतवाली पहुंच गए। वहां उन्होंने मीडिया के सामने पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर बहसबाजी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पिंटू पुलिसकर्मियों को देख लेने तक की धमकी दे रहे थे। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उसे थाने से बाहर निकाल दिया।

पहले भी कर चुका है बवाल

जानकारी के मुताबिक, 2 माह पहले भी कोतरा रोड थाना क्षेत्र में पिंटू सिंह ने माहौल खराब करने की कोशिश की थी। तब पुलिस ने उसे पूरे दिन थाने में बैठाकर रखा और देर शाम लिखित माफीनामा देने के बाद ही छोड़ा था।

पुलिस का सख्त रुख

पुलिस का कहना है कि महिला संबंधी अपराधों में किसी भी तरह का राजनीतिक दबाव या थाने में दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे “न्यूजेंस क्रिएटर” नेताओं पर नज़र रखी जा रही है और ज़रूरत पड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

editor

Related Articles