Raigarh News : रायगढ़ के मिनी स्टेडियम राज्योत्सव कार्यक्रम में दिखा पुलिस का “जागरूकता स्टाल

Raigarh News । आज रायगढ़ के मिनी स्टेडियम पर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ हुआ । राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने के साथ यहां आने वाले विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल से राज्य शासन के योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी ले सकेंगे । कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के साथ ही जिला पुलिस रायगढ़ द्वारा एक “जागरूकता स्टाल” लगाया गया । मौके पर एडिशनल एसपी संजय महादेवा, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया । “जागरूकता स्टाल” में सायबर सेल की टीम, महिला रक्षा टीम एवं यातायात पुलिस का स्टाफ कार्यक्रम देखने आने वालों को सायबर अपराधों से बचाव के संबंध में जानकारी देने के साथ महिला संबंधी महत्वपूर्ण “अभिव्यक्ति ऐप” युवतियों को मोबाइल पर इंस्टाल करने प्रेरित किया जा रहा है जिससे अपातकाल परिस्थियों में महिलाएं पुलिस से मदद ले सकती है और बिना थाने आये अपनी शिकायत पुलिस तक पहुंचा सकती है । स्टॉल देखने आ रहे बच्चों व बड़ो को यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा सुरक्षित यातायात के संबंध में जानकारी दिया गया और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने प्रेरित किया गया। इस दौरान पुलिस के स्टाल देखने वालों को सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल एवं सायबर सेल स्टाफ द्वारा सायबर अपराधों से जुड़े रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज