Raigarh News: शिक्षा के क्षेत्र में शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद स्कूल-प्रभारी सचिव श्री निरंजन दास

Raigarh News: शिक्षा के क्षेत्र में शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद स्कूल-प्रभारी सचिव श्री निरंजन दास
Raigarh News: शिक्षा के क्षेत्र में शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद स्कूल-प्रभारी सचिव श्री निरंजन दास

Raigarh News 23 अगस्त 2022/ जिले के प्रभारी सचिव श्री निरंजन दास रायगढ़ प्रवास के दौरान आज नटवर स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने स्वामी आत्मानंद के तहत संचालित अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम स्कूलों का निरीक्षण किया और बेहतर संचालन की तारीफ की। प्रभारी सचिव श्री दास ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद स्कूल शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका लाभ छत्तीसगढ़ में प्रत्येक बच्चों को मिल रहा है। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, डीएफओ सुश्री स्टायलो मंडावी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव श्री दास ने स्कूल के विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा बच्चों से बात की। प्रभारी सचिव श्री दास ने कक्षा छठवीं में अध्ययनरत दीपांशु से पूछा कि आत्मानंद स्कूल अन्य स्कूलों से कैसे अलग है? तो दीपांशु ने बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित होती है, साथ ही यहां स्मार्ट क्लास की सुविधा है, जिससे पढ़ाई में आसानी होती है। यहां के सभी स्टाफ भी अच्छे है। इसी प्रकार कक्षा आठवीं के प्रीति मिश्रा, अनु चौधरी व आवेश ने स्कूल की विशेषता एवं टीचिंग स्टाफ से संबंधित जानकारी दी। विद्यार्थियों ने गांधी के बारे में बताते हुए विषय अंतर्गत पूछे गए सवालों को भी बेहतर ढंग से प्रभारी सचिव को बताया। इसी प्रकार हिन्दी मीडियम के कक्षा 6 वीं के आदित्य साहू ने टाइम मैनेजमेंट के सवालों का जवाब दिया। प्रभारी सचिव श्री दास ने स्कूल में संचालित कंप्यूटर लैब एवं लाइब्रेरी को भी देखा और कंप्यूटर क्लास की बेहतर व्यवस्था को देखकर प्रशंसा की। उन्होंने ग्रंथपाल को यहां रखे पुस्तकों को बच्चों को पढऩे के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही ताकि बच्चे प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयार हो सके।

Raigarh News: शिक्षा के क्षेत्र में शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद स्कूल-प्रभारी सचिव श्री निरंजन दास
Raigarh News: शिक्षा के क्षेत्र में शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद स्कूल-प्रभारी सचिव श्री निरंजन दास

इस अवसर पर डीईओ श्री आर. पी.आदित्य, एसडीएम श्री गगन शर्मा, महिला बाल विकास के जिला परियोजना अधिकारी श्री टी.के.जाटवर एवं सीईओ जनपद पुसौर श्री महेश पटेल उपस्थित रहे।
मिलेट्स कैफे में रॉगी व्यंजन का लिया स्वाद
प्रभारी सचिव श्री दास ने शहर में स्थित मिलेट्स कैफे भी पहुंचे। यहां उन्होंने रागी से बने व्यंजनों को चखा। मिलेट्स कैफे की बने व्यंजनों की तारीफ करते हुए इसका व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिए ताकि महिला समूह को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

Also Read Raigarh News: रायगढ़ की कोतरारोड़ पुलिस दो फिट गड्ढे से निकाली महिला का शव, शंकालू पति पत्नी का गला दबाकर किया हत्या और शव को नाला किनारे ले जाकर किया था दफन.

Raigarh News प्रभारी सचिव पहुंचे सी-मार्ट, खरीदे समान
निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव श्री दास सी-मार्ट पहुंचे। यहां उन्होंने सी-मार्ट में रखे सभी सामानों को देखा। इस दौरान उन्होंने सी-मार्ट में सामान खरीदने आये मोहम्मद याकूब से बात की। मोहम्मद याकूब ने बताया कि समूह द्वारा बनाया गया यहां के सभी सामान अच्छी क्वालिटी के है। जब से सी-मार्ट खुला है तब से मैं तीन से चार बार यहां सामान खरीद चुका हैं। प्रभारी सचिव श्री दास ने सी-मार्ट में सामानों की आंगनबाडिय़ों एवं स्कूल के लिंकेज के संबंध में चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि आंगनबाड़ी एवं स्कूलों को लिंकेज सीधा महिला समूह से किया गया है, समूह द्वारा खाद्यान्न की पूर्ति की जाती है। इस दौरान प्रभारी सचिव श्री दास ने सी-मार्ट में बिक्री के लिए रखे गये लैलूंगा की प्रसिद्ध जवाफूल चावल और अन्य खाद्य सामग्री की खरीदी की।

Scroll to Top