Raigarh News। थाना तमनार क्षेत्र अंतर्गत 29 अक्टूबर को बाजारपारा में संपत्ति संबंधी विवाद को लेकर सगे भाई बहन के बीच झगड़ा मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व एसडीओपी धर्मजयगढ़ दीपक मिश्रा के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन पर तमनार पुलिस मारपीट के दर्ज अपराध में *आरोपी मोहनलाल कुम्हार (60 वर्ष) निवासी तमनार* के विरुद्ध हत्या का प्रयास की धारा विस्तारित कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
● *#तमनार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर*….
Raigarh News घटना के संबंध में दिनांक 29.10.2022 को ग्राम तमनार में रहने वाला लक्ष्मीराम राणा ( उम्र 40 वर्ष) थाना तमनार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29-10-2022 के सबुह करीबन 10-00 बजे मेरी मां द्रोपती राणा (उम्र 65 साल) को मामा मोहन लाल पैतृक जमीन भूमि हिस्सा बटवारा की बात को लेकर गंदी-गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये टांगी से मारपीट कर कंधा एवं दोनों पैर को मारा है जिसे तमनार अस्पताल ले जाकर भर्ती कराये हैं, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 351/2022 धारा 294, 506, 323 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी पर निगाह रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी तमनार उपनिरीक्षक जी.पी. बंजारे अहिता के चोट का डॉक्टर से क्यूरी कराकर प्रकरण में धारा 307 आईपीसी जोड़कर आरोपी को हिरासत में लिया गया जिससे घटना में प्रयुक्त आलाजरब टांगी जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
खबर और भी हैं….
- Gold Price Today : आज सोने का भाव रहा फ्लैट, जानिए लेटेस्ट रेट
- ब्रेकिंग: IND vs BAN : टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तीसरी जीत, मुकाबले में 5 रन से जीता भारत
- सफर में भटके रास्ता तो अब नहीं ले सकेंगे गूगल की मदद! बंद होने जा रहा ये ऐप
- Raigarh News: 9 माह से फरार मारपीट का आरोपी गिरफ्तार ,कोतवाली पुलिस ने भेजा रिमांड