Raigarh News: सिंघल प्लाण्ट तराईमाल के प्रबंधन स्टाफ पर उपेक्षापूर्ण कार्य कराने को लेकर दर्ज अपराध……

Raigarh News रायगढ़ । कल दिनांक 29.10.2022 को थाना पूंजीपथरा में मृतिका भुजवंती राठिया पिता करमलाल राठिया उम्र 23 वर्ष निवासी लारीपानी थाना लैलुंगा के मृत्यु के संबंध में मर्ग जांच पर सिंघल प्लांट तराईमाल प्रबंधन स्टाफ के विरूद्ध धारा 287, 304-ए भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

 

Raigarh News जानकारी के मुताबिक भुजवंती राठिया सिंघल प्लाण्ट तराईमाल में लेबर का काम करती थी । दिनांक 30.07.2022 को भुजवंती राठिया सफाई का काम करने के दौरान उसका पहना साड़ी हाई स्पीड पंखा में फंस कर जाने से वह गिरी जिससे सिर में चोट आया, चोटों के उपचार दौरान श्री बालाजी मेट्रो अस्पताल रायगढ में दिनांक 17.08.2022 को भुजवंती राठिया का मृत्यु हो गया । मर्ग जांच में प्लांट के प्रबंधन स्टाफ द्वारा बिना सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये उपेक्षा व लापरवाही पूर्वक काम कराने से सिंघल प्लाण्ट प्रबंधन स्टाफ का कृत्य अपराध धारा 287, 304 (ए) भादवि सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

 

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज