Raigarh News: 9 माह से फरार मारपीट का आरोपी गिरफ्तार ,कोतवाली पुलिस ने भेजा रिमांड

Raigarh News *रायगढ़* । फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिए गए निर्देशन तथा एडिशनल एसपी संजय महादेवा एवं सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम दर्ज मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है । इसी क्रम में आज घर घुसकर मारपीट मामले के *फरार आरोपी मोहम्मद दानिश पिता फहीमुद्दीन 20 साल निवासी चांदमारी बाबाकुटी थाना कोतवाली* को चांदमारी क्षेत्र पर दबिश देकर पकड़ा गया जिसे दर्ज मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी शनिप रात्रे नेतृत्व में कार्यवाही में प्रधान आरक्षक संजय तिवारी और राकेश शर्मा की अहम भूमिका रही है ।

 

Raigarh News: जानकारी के अनुसार दिनांक 28.01.22 को थाना कोतवाली में चांदमारी में रहने वाली चाँदनी परवीन पिता फहीमुद्दीन (19 साल) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि पडोसी मो0 जाकिर अंसारी घर में बकरी पाल कर रखे हैं, दिनांक 28.01.22 के दोपहर उनकी बकरी घर आकर पपीता को खा गई, उनके पाली हुई बकरियां घर के पौधों को आये दिन नुकसान पहुंची है । उनको समझाने पर मो. जमीर अंसारी घर आकर झगड़ा मारपीट किया । वहीं दूसरे पक्ष से मो. जाकिर अंसारी पिता सुलेमान अंसारी उम्र (52 वर्ष) की बेटी कु0 शहजादी निशा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि पडोसी चांदनी और उसके भाई दानिश द्वारा उनके घर पर बकरी घुस जाने की बात को लेकर घर आकर मारपीट किया गया है । दोनों पक्षों के काउंटर रिपोर्ट पर अप.क्र. 167, 168/2022 दर्ज कर कोतवाली पुलिस की महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर एवं स्टाफ द्वारा दोनों पक्षों के आरोपी मो. जाकिर अंसारी एवं चांदनी परवीन को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । अपराध क्रमांक 168/2022 का आरोपी दानिश फरार था पुलिस लगातार उसके मिलने ठिकानों पर दबिश दिया जा रहा था ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज