Raigarh News: Hotel Trinity की महिला हाऊस कीपर की संदिग्ध मौत,परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

Raigarh News रायगढ़, 11 नवंबर। होटल ट्रिनिटी में हाऊस कीपिंग का काम करने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चूंकि, होटल प्रबंधन पोस्टमार्टम करवाना नहीं चाहता था, इसलिए मृतिका के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। ऐसे में पुलिस अब पीएमरिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

Also Read सोने-चांदी की कीमतों में आया जोरदार उछाल, जानिए आजका लेटेस्ट रेट

 

Raigarh News मृतिका के पति रघुनाथ चौहान ने पत्रकारों को बताया कि बसंती को पहले बुखार भी होता तो ट्रिनिटी होटल वाले फोनकर उसे बकायदा सूचित करते, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया। होटल प्रबंधन से चौहान परिवार को बसंती की अचानक मौत की सूचना मिली तो वे हड़बड़ाकर चिकित्सालय पहुंचे, तब कहीं जाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हुई। बहरहाल, चक्रधर नगर पुलिस ने मृतिका के परिजनों के अलावे होटल ट्रिनिटी के भी कुछ लोगों का बयान लिया। साथ ही मर्ग कायम करते हुए अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाट जोह रही है, ताकि असलियत सामने आ सके।

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज