Rajya Sabha Bypolls Notification: राज्यसभा की 5 सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी, जाने कब भरे जाएंगे नामांकन और कब होगी वोटिंग?

Rajya Sabha Bypolls Notification: राज्यसभा की 5 सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी, जाने कब भरे जाएंगे नामांकन और कब होगी वोटिंग?

राज्यसभा उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.जिसके तहत भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने 2 राज्यों की 5 सीटों पर उपचुनाव करने का निर्णय लिया है जिसमें वर्तमान में पंजाब की एक और जम्मू-कश्मीर की 4 राज्यसभा सीटें भरने के लिए उपचुनाव होगा.

 

दोनों राज्यों में इन पदों पर ऐसे हुयी खाली

पंजाब की सीट जून 2025 में संजीव अरोड़ा के विधायक बनने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देने से खाली हुई थी.जम्मू-कश्मीर की 4 सीटें गुलाम नबी आजाद, मीर मोहम्मद फयाज, शमशेर सिंह और नजीर अहमद लावे के रिटायरमेंट से खाली हैं.  लेकिन चुनाव आयोग फोकस इन 2 राज्यों के उपचुनाव, बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनाव पर है.

 

कब भरे जाएंगे नामांकन और कब होगी वोटिंग?

* आपको बता दें कि पंजाब की राज्यसभा सीट भरने के लिए चुनाव मतदान 24 अक्टूबर दिन शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. शाम 5 बजे मतगणना शुरू होगी और 6 बजे तक परिणाम जारी कर दिया जाएगा.

* जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों और उसके अंतर्गत बनाए गए नियमों के अनुसार जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नामांकन की प्रक्रिया आज 6 अक्टूबर दिन सोमवार से शुरू हो चुकी और 13 अक्टूबर दिन सोमवार तक नामांकन भरे जाएंगे.

* 14 अक्टूबर दिन मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 16 अक्टूबर दिन गुरुवार तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

 

पंजाब के 2 अधिकारी उपचुनाव के लिए नियुक्त

बता दें कि पंजाब की भगवंत मान सरकार की सलाह से भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने उपचुनाव के लिए अधिकारी चयनित कर लिए है हैं. पंजाब विधानसभा सचिवालय के सचिव राम लोक खटाना को रिटर्निंग ऑफिसर और उपसचिव जसविंदर सिंह को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है. दरअसल, जनवरी 2025 में AAP विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी के निधन के बाद पंजाब में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट खाली थी, जिस पर 19 जून 2025 को उपचुनाव हुआ. इसमें संजीव अरोड़ा की जीत हुई और विधायक बनने के बाद उन्होंने राज्यसभा का पद छोड़ दिया.

editor

Related Articles