Rakhi Sawant पर टूटा दुखों का पहाड़, छाया मातम…

Rakhi Sawant पर टूटा दुखों का पहाड़, छाया मातम…

राखी सावंत के लिए बीते कुछ दिन ठीक नहीं रहे और अब उन पर दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा है जिससे उबरने में उन्हें काफी समय लगेगा. राखी सावंत की मां का निधन हो गया है. वो लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थीं. जय़ा सावंत (jaya Sawant) को ना सिर्फ कैंसर था बल्कि वो ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही थीं. काफी समय से उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था. उनकी हालत नाजुक थी लेकिन बीच में थोड़ी राहत भरी खबर भी आई. लेकिन शनिवार को वो मनहूस न्यूज जिसे राखी और उनके फैंस कभी नहीं सुनना चाहते थे.

 

 

आदिल दुर्रानी ने दी मीडिया को जानकारी

राखी सावंत मां के निधन से काफी सदमे में हैं लिहाजा उनके पति आदिल दुर्रानी ने ये जानकारी मीडिया को दी. हाल ही में जब राखी बिग बॉस मराठी के फाइनल के बाद घर से बाहर आई थीं तो उन्हें पता चला था कि उनकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसके बाद से ही वो पनी मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही थीं. उन्होंने बताया था कि कैंसर के बाद उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर भी हो गया है. राखी अपने परिवार में सबसे ज्यादा मां के ही करीब थी.

subscriber

Related Articles