करीम बेंजेमा ने आखिरी पलों में पेनल्टी पर गोल करके चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के पहले राउंड में मैनचेस्टर सिटी से हार के बावजूद रीयाल मैड्रिड की उम्मीदों को जिंदा रखा है। मैनचेस्टर सिटी ने पहले राउंड के बेहद रोमांचक मैच में 4-3 से जीत दर्ज की। मैनचेस्टर सिटी ने हालांकि आखिरी पलों में मौके गंवाए, जिसके कारण वह बड़े अंतर से जीत हासिल करने में नाकाम रहा।
मैनचेस्टर सिटी ने दो मौकों पर दो गोल की बढ़त बनाई थी, लेकिन वह रीयाल मैड्रिड पर सेमीफाइनल के दूसरे राउंड से पहले बड़ी बढ़त नहीं बना पाया। रीयाल मैड्रिड अगले सप्ताह होने वाले दूसरे राउंड के मैच में वापसी करने की कोशिश करेगा। सिटी को केविन डि ब्रूएन (दूसरे मिनट) और गैब्रियल जीसस (11वें) ने शुरू में ही दो गोल की बढ़त दिला दी थी।
उसकी तरफ से दूसरे हॉफ में फिल फोडेन (53वें) और बर्नांडो सिल्वा (74वें) ने गोल किए। रीयाल मैड्रिड के लिए बेंजेमा ने 33वें मिनट में पहला गोल किया और फिर उन्होंने 82वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला। इस बीच विनी जूनियर ने 55वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल किया।