Renault Triber Facelift 2025:यह देश की सस्ती 7-सीटर Triber एक नए अवतार में भारत में लॉन्च होने जा रही है. जिसमे हेडलैंप, ग्रिल, बंपर और इंटीरियर अपडेट्स भी इसमें मिलने की उम्मीद है यह रेनो इंडिया 23 जुलाई 2025 को अपनी मोस्ट अवेटेड 7-सीटर कॉम्पैक्ट MPV Renault Triber का फेसलिफ्ट वर्जन पेश हो रही है. ये बाहरी डिजाइन को फ्रेश और बहुत प्रीमियम बनाने के लिए इसमे बदलाव को भी किए गए हैं. यह गाड़ी भारतीय बाजार में मारुति अर्टिगा को सबसे कड़ी टक्कर भी दे सकती है.
इस ट्राइबर में नए हेडलैंप यूनिट, नई फ्रंट ग्रिल, और फ्रेश अलॉय व्हील मिलने की उम्मीद भी है. जिसमे रियर प्रोफाइल में यह बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें नया टेललैंप सिग्नेचर और बंपर डिजाइन भी इसमें शामिल है.
नया इंटीरियर और स्मार्ट फीचर्स
यह Triber 2025 के इंटीरियर में भी रेनो ने बहुत से बदलाव भी किए गये हैं. जिसमे आपको नई ड्यूल-टोन थीम और इसमें बेहतर क्वालिटी की मैटेरियल फिनिश और कुछ एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे. जिसमे यह उम्मीद है कि इस नई ट्राइबर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और यह डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे इसमें फीचर्स बहुत ही जबर्दस्त दिए जा सकते हैं. केबिन लेआउट और स्पेस पहले की तरह ही रहेगा, इससे ये MPV अपने 7-सीटर लेआउट और बूट स्पेस के लिए प्रैक्टिकल बनी भी रहेगी.
इंजन और परफॉर्मेंस रहेगा पहले जैसा
Renault Triber Facelift के यह मैकेनिकल सेटअप में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. जिसमे यह 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कई यह अब तक मिल रहा है.ये इंजन करीब 72 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क को जनरेट भी करता है. जिसमे गियरबॉक्स ऑप्शन में भी यह 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन उपलब्ध रहेंगे, जिससे यह मॉडल उन ग्राहकों के लिए परफेक्ट रहेगा, जो कई एक कम बजट में एक बेहतर 7-सीटर की तलाश कर रहे हैं.
2 Comments
Comments are closed.