कुरुक्षेत्र/ कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर गांव पिंडारसी और घराड़सी के बीच आज सोमवार सुबह दो तेज रफ्तार कार आपस में टकरा गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं और निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।
*मृतकों कि पहचान*
मृतकों की यमुनानगर के गुलाब नगर निवासी पहचान 60 वर्षीय सुमन, 49 वर्षीय उर्मिला, 50 वर्षीय पवन, 48 वर्षीय राजेंद्र और कार चालक प्रवीण के रूप में हुई है।
अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे मृतक
इस घटना के बाद सुमन के भाई कैथल के सुभाष नगर निवासी अनिल ने बताया कि उसकी बहन का परिवार कैथल के गांव कुराड में किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहा था। जिसमें कार ड्राइवर सहित कुल छह लोग सवार थे।
वहीं, दूसरी कार में सवार कैथल जिले के पबनावा गांव के ऋषि, लीला, संतोष व परवीन का भी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पांचों शव पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भिजवा दिए हैं।