RRB NTPC Vacancy 2025: रेलवे में NTPC ग्रेजुएट और UG कैटेगरी में 8875 पदों पर बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

RRB NTPC Vacancy 2025: रेलवे में NTPC ग्रेजुएट और UG कैटेगरी में 8875 पदों पर बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2025 के लिए एनटीपीसी भर्ती की संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती में स्नातक और 10+2 स्तर के कुल 8,875 पद भरे जाएंगे, जिनमें स्टेशन मास्टर, क्लर्क, टाइपिस्ट जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। चयन प्रक्रिया में कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), कौशल परीक्षा, दस्तावेज परीक्षण और मेडिकल परीक्षण होंगे। इच्छुक उम्मीदवार क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का पैटर्न, पात्रता और फीस की पूरी जानकारी भी जारी कर दी गई है।

आरआरबी एनटीपीसी 2025 भर्ती के तहत रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ा मौका है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस भर्ती के तहत कुल 8,875 पदों के लिए आधिकारिक नोटिस जारी किया है। इसमें स्नातक और 10+2 स्तर के विभिन्न पद जैसे स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, क्लर्क, टाइपिस्ट और ट्रेन क्लर्क आदि शामिल हैं। चयन प्रक्रिया में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा, कौशल टेस्ट, दस्तावेज जांच और मेडिकल फिटनेस परीक्षा शामिल होगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और पूरे देश में ये भर्ती आयोजित की जाएगी।

स्नातक और 10+2 उत्तीर्ण के लिए उपलब्ध पद

8,875 रिक्तियों में से 5,817 स्नातक स्तर के पदों के लिए उपलब्ध हैं जिनके लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री आवश्यक है। शेष 3,058 रिक्तियां उन उम्मीदवारों के लिए हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 (10+2) उत्तीर्ण की है।

रेलवे NTPC ग्रेजुएट स्तर की भर्ती (कुल 5817 पद)

क्रम सं. पद का नाम विभाग वेतन स्तर स्वीकृत रिक्तियां
1 स्टेशन मास्टर ट्रैफिक (ऑपरेटिंग) 6 615
2 गुड्स ट्रेन मैनेजर ट्रैफिक (ऑपरेटिंग) 5 3423
3 ट्रैफिक असिस्टेंट (मेट्रो रेलवे) ट्रैफिक (ऑपरेटिंग) 4 59
4 मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट सुपरवाइजर (CCTS) ट्रैफिक (वाणिज्यिक) 6 161
5 कनिष्ठ लेखा सहायक सह टाइपिस्ट (JAA) लेखा 5 921
6 वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट सामान्य 5 638
कुल पद 5817
रेलवे NTPC अंडरग्रेजुएट (UG) स्तर की भर्ती (कुल 3058 पद)

क्रम सं. पद का नाम विभाग वेतन स्तर स्वीकृत रिक्तियां
1 ट्रेन्स क्लर्क ट्रैफिक (ऑपरेटिंग) 2 77
2 वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क (CCTC) ट्रैफिक (वाणिज्यिक) 3 2424
3 लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट लेखा 2 394
4 कनिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट सामान्य 2 163
कुल पद 3058

वेतनमान और अन्य भत्ते

रेलवे भर्ती द्वारा चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान मिलेगा। वेतन पद और लेवल के हिसाब से अलग-अलग होगा। इसके अलावा, रेलवे की ओर से उम्मीदवारों को विभिन्न भत्ते और सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी, जो कुल सैलरी को और आकर्षक बनाती है।

आयु सीमा
अंडरग्रेजुएट पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, ग्रेजुएट स्तर के पदों के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष तय की गई है। सरकारी नियमों के अनुसार, SC, ST, OBC, PWD और पूर्व सैनिकों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं।

सबसे पहले कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBI-1 और CBT-2) होगी।.

इसके बाद पद के अनुसार स्किल टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट या एप्टीट्यूड टेस्ट लिया जाएगा।

अंतिम चरण में दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल फिटनेस जांच होगी।

परीक्षा पैटर्न

CBT-1 में 100 प्रश्न होंगे, जिनमें सामान्य जागरूकता के 40, गणित के 30 और रीजनिंग के 30 प्रश्न शामिल होंगे।

CBT-2 में कुल 120 प्रश्न होंगे, जिनमें 50 सामान्य जागरूकता, 35 गणित और 35 रीजनिंग से होंगे।

दोनों परीक्षाओं की अवधि 90 मिनट की होगी और गलत उत्तरों पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।

Read more Chhattisgarh Current news: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों मिली बड़ी सफलता, एक साथ 71 नक्सलियों ने किया सरेंडर.. इन पर 64 लाख रुपये का था इनाम…

सामान्य, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी, PwD, महिला और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को केवल 250 रुपये शुल्क देना होगा।

आरआरबी एनटीपीसी 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

आरआरबी एनटीपीसी 2025 के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं:

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: www.rrbcdg.gov.in या अपने क्षेत्रीय आरआरबी साइट पर जाएं।

पंजीकरण पूरा करें: एनटीपीसी 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें और एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करें।

आवेदन पत्र भरें: व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता दर्ज करें और अपना पसंदीदा पद और क्षेत्र चुनें।

दस्तावेज अपलोड करें: निर्दिष्ट प्रारूप के अनुसार अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रतियां जमा करें।

RRB NTPC Vacancyशुल्क का भुगतान करें और जमा करें: ऑनलाइन भुगतान पूरा करें और आवेदन जमा करें। भविष्य के लिए फार्म का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।

editor

Related Articles