भारतीय शेयर बाजार में एक और फार्मा कंपनी एंट्री करने जा रही है। दवा बनाने वाली कंपनी रुबिकॉन रिसर्च का आईपीओ इसी हफ्ते गुरुवार, 9 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा और अगले हफ्ते सोमवार, 13 अक्टूबर को बंद होगा। रुबिकॉन रिसर्च अपने इस आईपीओ से 1377.50 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी ने आईपीओ के तहत, 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 461-485 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। हालांकि, कंपनी के कर्मचारियों को प्रत्येक शेयर पर 46 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।
जनरल अटलांटिक सिंगापुर आरआर प्राइवेट लिमिटेड ओएफएस के जरिए बेचेगी 1,80,92,762 शेयर
मुंबई की ये फार्मा कंपनी अपने आईपीओ में 500.00 करोड़ रुपये के 1,03,09,278 फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसके अलावा, 877.50 करोड़ रुपये के 1,80,92,762 शेयर ओएफएस के जरिए जारी किए जाएंगे। कंपनी की प्रोमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर आरआर प्राइवेट लिमिटेड ओएफएस के जरिए सभी 1,80,92,762 शेयरों की बिक्री करेगी। रुबिकॉन रिसर्च आईपीओ से प्राप्त हुए पैसों में से 310 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज लौटाने के लिए करेगी, जबकि एक हिस्सा अधिग्रहण, रणनीतिक पहलों और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
शेयर बाजार में कब लिस्ट होगी फार्मा कंपनी रुबिकॉन रिसर्च
13 अक्टूबर को आईपीओ बंद होने के बाद 14 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जा सकता है। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें 15 अक्टूबर को ही रिफंड मिल जाएगा। इसके साथ ही, 15 अक्टूबर को ही निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ होगा, जो देश के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। भारतीय शेयर बाजार में फार्मा कंपनी रुबिकॉन रिसर्च अगले हफ्ते गुरुवार, 16 अक्टूबर को लिस्ट हो जाएगी।
डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। Rgh किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।