हर महीने की तरह दीवाली से पहले आज यानि एक अक्टूबर 2025 से कई नियमों में बदलाव देखने को मिलेगा। जिसमें यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से लेकर रेलवे टिकट बुकिंग तक में बदलाव शामिल हैं. ये बदलाव आम लोगों की जेब ढीली कर देगी।
1 अक्टूबर से लागू हो रहे ये 7बड़े बदलाव
1.LPG गैस महंगा :
आज 1 अक्टूबर दिन बुधवार से LPG गैस सिलेंडर महंगा हो रहा है. हालांकि ये सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर पर लागू होगा. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है.
2.UPI ट्रांजैक्शन:
नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे UPI प्लेटफॉर्म पर पीयर-टू-पीयर (P2P) कलेक्ट रिक्वेस्ट या पुल ट्रांजैक्शन फीचर को बंद कर देगा. इसका मकसद यूजर की सुरक्षा बढ़ाना और ऑनलाइन धोखाधड़ी रोकना है.
3.नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS):
मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क (MSF) के तहत, सरकारी कर्मचारियों के अलावा अन्य सब्सक्राइबर अब अपने पेंशन फंड का 100% तक इक्विटी से जुड़ी स्कीमों में निवेश कर सकते हैं, जो पहले 75% था. इस बीच, PRAN (परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर) खोलने और मेंटेनेंस की फीस भी बदल दी गई है.
4.सरकारी पेंशन योजना में बदलाव
सरकार से जुड़ी पेंशन योजनाओं में एक अक्टूबर से बदलाव होने वाला है. चाहे वो अटल पेंशन स्कीम हो या नेंशनल पेंशन स्कीम. PFRDA ने सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी से जुड़े खर्चों में बदलाव किया है. वहीं, पर्मानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर हासिल करने के लिए सरकारी कर्मचारियों को e-PRAN किट के लिए 18 रुपये देने होंगे. वहीं NPS Lite के फी स्ट्रक्चर को आसान किया गया है.
5.रेलवे टिकट बुकिंग नियम क्यों बनाया गया??
आज से भारतीय रेलवे जो है आरक्षित सामान्य टिकट बुक करने के लिए पहले 15 मिनट में आधार वेरिफाइड यूजर्स को प्राथमिकता देगा. दुरुपयोग रोकने और बुकिंग को सुव्यवस्थित करने के लिए यह नियम बनाया गया है.
6.ऑनलाइन गेमिंग के नए नियम
ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स के लिए भी एक अक्टूबर से नए नियम लागू होंगे. ऐसे प्लेटफॉर्म्स को MeitY से लाइसेंस लेना होगा. इससे गेमिंग उद्योग में धोखाधड़ी रोकने में मदद मिलेगी, पारदर्शिता आएगी और सुरक्षा मजबूत होगी. न्यूनतम उम्र भी तय कर दी गई है.
7.स्मॉल सेविंग स्कीम्स की नई बयाज दरें
वित्त मंत्रालय ने 2025-26 वित्तीय वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 30 सितंबर को स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों का ऐलान किया है. यह लगातार सातवीं तिमाही है जब दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इन दरों की समीक्षा प्रत्येक तिमाही में की जाती है और ये अक्टूबर 1, 2025 से दिसंबर 31, 2025 तक लागू रहेंगी.
मंत्रालय के सर्कुलर में कहा गया:-
“यह सुनिश्चित करने के लिए कि आरक्षण प्रणाली के लाभ आम लोगों तक पहुंचे और उनका दुरुपयोग न हो, यह तय किया गया है कि आज यानि 1 अक्टूबर 10वां महीना 2025 से, सामान्य आरक्षण खुलने के पहले 15 मिनट में, भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट/ऐप के जरिए आरक्षित सामान्य टिकट केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता ही बुक कर सकेंगे.”
वही 15 सितंबर के सर्कुलर के अनुसार, केंद्रीय रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी अधिनियम के तहत पेंशन योजनाओं के सब्सक्राइबर्स को सेवाएं देने के लिए सर्विस चार्ज और लागू टैक्स ले सकती है. सर्कुलर में कहा गया कि शून्य बैलेंस वाले खातों का सालाना मेंटेनेंस चार्ज शून्य होगा. और, खाता खोलने के समय ई-PRAN किट डिफॉल्ट विकल्प होना चाहिए.
एक सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि:-
सभी सदस्य बैंक, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (PSP) और UPI ऐप को अपने सिस्टम और आवश्यक कामकाज में जरूरी बदलाव करने का निर्देश दिया गया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि 2 अक्टूबर 2025 के बाद कोई भी P2P कलेक्ट ट्रांजैक्शन शुरू, रूट या प्रोसेस न हो. प्रोडक्ट्स के हेड कुणाल कलावाटिया द्वारा साइन किए गए सर्कुलर के अनुसार, ये नए नियम 1 अक्टूबर यानि आज से लागू होंगे.