पंजाबी फिल्म में नजर आएंगी सरगुन मेहता

टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता, एक्टर रवि दुबे की पत्नी पर्दे पर बहुत ही कम दिखाई देती हैं, हालांकि वह कई गानों की एल्बम में दिखाई देती रहती हैं। अभिनेत्री सरगुन मेहता छोटे पर्दे से लेकर पंजाबी फिल्मों तक का बेहतरीन सफर तय कर चुकी हैं। हाल ही में सरगुन मेहता का गाना ‘पता नहीं जी कौन सा नशा करता है’ रिलीज हुआ था। ये गाना फैंस को खूब पसंद आया था और फैंस के बीच काफी हिट हुआ था। अब अभिनेत्री अपनी आगामी पंजाबी फिल्म लेकर एक बार फिर से हाजिर हैं और सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने फिल्म के रिलीज की तारीख भी बता दी है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

सरगुन मेहता ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म रिलीज की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी फिल्म ‘सोहरिया दा पिंड आ गया’ 29 जुलाई 2022 रिलीज होने वाली है। अभिनेत्री की यह एक पंजाबी भाषा की फिल्म होगी। सरगुन ने फिल्म का एक छोटा सा क्लिप शेयर कर किया है। फैंस उनकी नई फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं।

फैंस कर रहे बेसब्री से फिल्म का इंतजार

सरगुन मेहता की ये फिल्म का अंबरदीप द्वारा लिखित और क्षितिज चौधरी द्वारा निर्देशित है। बता दें कि क्षितिज एक पंजाबी निर्देशक हैं, जिन्हें जाटस इन गोलमाल, दिलदार, मिस्टर एंड मिसेज 420 जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। सरगुन की फिल्म ‘सोहरिया दा पिंड आ गया’ की रिलीज तारीख सुनने के बाद फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक प्रशंसक ने लिखा, बधाई हो क्वीन इसके लिए और इंतजार नहीं कर सकती। इसी तरह से एक दूसरे प्रशंसक ने भी लिखा, ऑल दे बेस्ट डियर। बाकी प्रशंसक भी इसी तरह से सरगुन की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।

Scroll to Top