आज महीने कि आखिरी तारीख 30 सितंबर मंगलवार को शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन है. नवरात्रि में आठवें दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप देवी महागौरी की पूजा की जाती है. जिसे महा दुर्गाष्टमी के रूप में भी मनाया जाता है. इस अष्टमी तिथि को कन्या पूजन करना शुभ रहता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन करने से साधकों को मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही व्रत का पूर्ण फल मिलता है.
Shardiya Navratri Maha Ashtami
मां महागौरी स्वरुप
महा दुर्गाष्टमी पर मां महागौरी की पूजा होती है. मां महागौरी को शैलपुत्री का ही एक रूप माना जाता है. इनका स्वरूप बेहद प्यारा है. मां महागौरी का वाहन बैल है. देवी मां की चार भुजाएं हैं. मां के दाहिने हाथ में त्रिशूल है, जबकि दूसरा हाथ अभय मुद्रा में हैं. बाएं हाथ में डमरू है और दूसरा हाथ वर मुद्रा में है.
Shardiya Navratri Maha Ashtami
दिशा शूल, नक्षत्र, योग और करण
आज दिनभर उत्तर दिशा शूल और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा. इसके अलावा सुबह 1 बजकर 2 मिनट तक शोभन योग था, जिसके बाद अब अतिगण्ड योग चल रहा है. अतिगण्ड योग आज देर रात तक रहेगा. करण की बात करें तो अष्टमी तिथि तक रहेगा, जिसके बाद देर रात तक बालव करण रहने वाला है.
Shardiya Navratri Maha Ashtami
सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त और चंद्रास्त
सूर्योदय: प्रात: काल 06:31 पर
चंद्रोदय: दोपहर 01:45 पर
सूर्यास्त: शाम 06:28 पर
चंद्रास्त: प्रात: काल 12:27 पर (1 अक्टूबर 2025)
मां महागौरी पूजा शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह में 04:55 से 05:43
अभिजित मुहूर्त- दोपहर में 12:06 से 12:53
विजय मुहूर्त- दोपहर में 02:29 से 03:17
गोधूलि मुहूर्त- शाम में 06:28 से 06:52
सायाह्न सन्ध्या- शाम में 06:28 से 07:40
Shardiya Navratri Maha Ashtami
अष्टमी मां महागौरी पूजा विधि
जैसे कि आप सभी जानते है आज शारदीय नवरात्रि कि अष्ट्मी है इस नवरात्री कि अष्टमी तिथि के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि कर लें. इसके बाद स्वच्छ सफेद या गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करें. गंगाजल छिड़कर घर और पूजा स्थल को शुद्ध कर लें और इसके बाद व्रत और पूजा का संकल्प लें. घर के मंदिर में चौकी लगाकर मां महागौरी की मूर्ति स्थापित करें. मां महागौरी को देवी को फूल, फल, धूप, दीप, मिठाई और नैवेद्य अर्पित करें. मां के समक्ष घी का दीपक जलाएं और देवी महागौरी के मंत्रों का जाप करें. व्रत की कथा सुनें या पढ़ें और आरती करें.
Shardiya Navratri Maha Ashtami
नवग्रहों की स्थिति
चंद्र देव आज अकेले धनु राशि में रहेंगे.
मंगल देव दिनभर तुला राशि में संचार करने वाले हैं
गुरु ग्रह आज नवरात्रि के आठवें दिन मिथुन राशि में रहेंगे.
बुध ग्रह 30 सितंबर 2025 को कुंभ राशि में संचार करेंगे.
शनि ग्रह आज अकेले मीन राशि में दिन खत्म होने तक संचार करेंगे.
बुध देव आज नवरात्रि के आठवें दिन कन्या राशि में रहेंगे.
कन्या राशि में आज सूर्य देव संचार करेंगे.
केतु ग्रह आज नवरात्रि के आठवें दिन सिंह राशि में रहेंगे, जहां उनके साथ शुक्र ग्रह होंगे.