Stock Market: लाल निशान में बंद हुए बाजार, जानिए स्टाॅक मार्केट का हाल

Stock Marketस्टॉक मार्केट की क्लोजिंग आज लाल निशान में हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 48.99 अंक यानी 0.08 फीसदी फिसलकर 59,196.99 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 10.20 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 17,655.60 के लेवल पर क्लोज हुआ है.

Stock Market: लाल निशान में बंद हुए बाजार, जानिए स्टाॅक मार्केट का हाल
Stock Market: लाल निशान में बंद हुए बाजार, जानिए स्टाॅक मार्केट का हाल

किन शेयर्स में रही तेजी?
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की लिस्ट में 10 स्टॉक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. आज एनटीपीसी टॉप गेनर रहा है. इसके अलावा भारती एयरटेल, टाटा स्टील, रिलायंस, पॉवर ग्रिड, डॉ रेड्डी, ICICI Bank, Sun Pharma, HCL Tech और इंडसइंड बैंक के शेयर्स में भी तेजी रही है.

किन कंपनियों के शेयर्स में रही बिकवाली?
इसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में बजाज फिनसर्व के स्टॉक्स सबसे ज्यादा फिसले हैं. इसके अलावा कोटक बैंक, एमएंडएम, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, मारुति, अल्ट्रा केमिकल, आईटीसी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एलटी, विप्रो, एसबीआई, टीसीएस और टाइटन के शेयर में भी बिकवाली रही है.

 

किन सेक्टर में आई बिकवाली?
सेक्टोरियल इंडेक्स में आज मिलाजुला कारोबार रहा है. आज के कारोबार के बाद निफ्टी प्राइवेट बैंक, मीडिया, आईटी, एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, बैंकिंग सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इन सभी सेक्टर में आज बिकवाली रही है.

Stock market किन सेक्टर्स में रही खरीदारी?
इसके अलावा तेजी वाले सेक्टर्स की बात करें तो आज निफ्टी ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थकेयर, रियल्टी, पीएसयू बैंक, फार्मा और मेटल सेक्टर तेजी के साथ बंद हुए हैं. इन सभी सेक्टर्स में खरीदारी रही है.

1 thought on “Stock Market: लाल निशान में बंद हुए बाजार, जानिए स्टाॅक मार्केट का हाल”

Comments are closed.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज