IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत हो चुकी है और टूर्नामेंट का पहला मैच (श्रीलंका बनाम नामीबिया) ही रोमांच से भरपूर था. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के इस इवेंट कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आईसीसी ने इन सभी टीमों के लिए अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन बनाई है. आइए देखते हैं आईसीसी ने भारत की प्लेइंग इलेवन किस प्रकार बनाई है.

आईसीसी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को जगह नहीं दी है. ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ चुना गया है. गौरतलब है कि मोहम्मद शमी जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल हुए हैं और एक सीनियर गेंदबाज़ के लिहाज़ से उन्हीं के कंघों पर तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी है.
टॉप ऑर्डर में नहीं हुआ बदलाव
टीम के टॉप आर्डर के क्रम में रखा गया है. सबसे पहले ओपनिंग पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल दिखाई देंगे. इसके बाद नंबर तीन पर विराट कोहली को बल्लेबाज़ी के लिए रखा गया है. वहीं, मिडिल ऑर्डर की शुरुआत सूर्यकुमार यादव से की गई है.
इन स्पिनर्स को किया शामिल
आईसीसी ने अपनी इस टीम में स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ ऑलराउंडर अक्षर पटेल को चुना है. वहीं, रविचंद्रन अश्विन को टीम के दूर रखा है.
तेज़ गेंदबाज़ी में इनको दिया मौका
टीम में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह से साथ हर्षल पटेल को टीम में बतौर तेज़ गेंदबाज़ शामिल किया गया. वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी तेज़ गेंदबाज़ी में साथ निभाते हुए दिखाई देंगे.
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगी.
Also Read RBI ने इन 2 बड़े सहकारी बैंकों पर लगाया जुर्माना
आईसीसी द्वारा भारत की प्लेइंग इलेवन
IND vs PAK रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटले, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल