टाटा की सबसे पावरफुल SUV Tata Harrier EV की बढ़ी बहुत ज्यादा डिमांड, खरीदने के लिए करना होगा इतने दिन इंतज़ार

Tata Harrier EV

टाटा की सबसे पावरफुल SUV Tata Harrier EV की बढ़ी बहुत ज्यादा डिमांड, खरीदने के लिए करना होगा इतने दिन इंतज़ार टाटा मोटर्स ने हाल ही में नई इलेक्ट्रिक SUV Harrier EV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस कार के लॉन्च होने के बाद ही महज 24 घंटे के भी भीतर करीब 10,000 बुकिंग मिली थी, जो इस सेगमेंट में एक नया रिकॉर्ड है। इसे पावरफुल परफॉर्मेंस, दमदार फीचर्स और शानदार रेंज के साथ लेकर आया गया है। इसमें मिलने वाले फीचर्स की वजह से इसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। अब इस इलेक्ट्रिक SUV का वेटिंग पीरियड 12 हफ्तों से लेकर 30 हफ्तों तक पहुंच गया है। आईये जानते है इसकी सम्पूर्ण जानकारी।

यह भी पढ़े: मारुती की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Maruti Suzuki Fronx के बेस से लेकर टॉप तक पुरे वेरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग्स, सेफ्टी में एक कदम और आगे

Tata Harrier EV का वेटिंग पीरियड waiting period

Tata Harrier EV का वेटिंग पीरियड की बात करे तो Tata Harrier EV को तीन में ट्रिम में पेश किया जाता है, जो Adventure, Fearless+, और Empowered है। मिनिमम 12-15 हफ्ते का वेटिंग पीरियड है।

Performance and Battery

  1. Tata Harrier EV दो बैटरी ऑप्शन 65 kWh और 75 kWh बैटरी पैक के साथ ऑफर की जाती है। इसकी 65 kWh बैटरी 538 किमी और 75 kWh की बैटरी 627 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है। इन बैटरियों को IP67 रेटिंग और लिक्विड कूलिंग सिस्टम से लैस किया गया है। कंपनी इन पर लाइफटाइम वारंटी और अनलिमिटेड किमी की गारंटी दे रही है।
  2. इसे दो ड्राइविंग वेरिएंट RWD और AWD में ऑफर किया जाता है। इसका RWD वेरिएंट 238 PS की पावर और 315 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसक AWD वेरिएंट डुअल मोटर सिस्टम के साथ 504 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। AWD में Boost Mode मिलता है, जिससे SUV सिर्फ 6.3 सेकंड में 0-100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है।
  3. इसमें कई ड्राइविंग मोड्स और ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटी मिलती है। इसके RWD में Eco, City और Sport मोड दिया जाता है और AWD में Extra Boost Mode मिलता है। Fearless+ और Base वेरिएंट्स में Normal, Wet, और Rough टेरेन मोड दिया जाता है। Empowered RWD में Custom Mode और Empowered AWD में 6 टेरेन मोड Normal, Snow/Grass, Mud-Ruts, Sand, Rock Crawl, और Custom दिया जाता है।

यह भी पढ़े: 32 Billion Fraud 2025: राजधानी स्थित ठिकानों पर छापा मारने पहुंची STF रह गई दंग, देशभर में 32 अरब की ठगी

What is the price?

कितनी है कीमत जानिए Tata Harrier EV को 21.49 लाख रुपये से लेकर 30.23 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है। भारत में BYD Atto 3 और Mahindra XEV 9e जैसी इलेक्ट्रिक कार से देखने के लिए मिल रहा है। जगह और शोरूम के अनुसार कीमत कम ज्यादा हो सकती है।