Top News In Raigarh : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक

Top News In Raigarh :  रायगढ़, 13 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभाकक्ष में रायगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक संपन्न हुई। वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न विकास कार्यों हेतु सेक्टरवार कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही पूर्व वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृति पश्चात अव्ययित राशि को सेक्टरवार कार्ययोजना में सम्मिलित कर विकास कार्य स्वीकृत किए जाने का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में विधायक धरमजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठिया, विधायक लैलूंगा श्रीमती विद्यावती सिदार भी शामिल हुए।

Read More:Raigarh Local News:  रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रेड कर गैंग लीडर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, नकदी, मोबाइल, एटीएम कार्ड की जप्ती

बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में सेक्टरवार प्रमुख क्षेत्र पेयजल आपूर्ति, शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, स्वच्छता, स्वास्थ्य देखभाल, महिला एवं बाल कल्याण, कृषि एवं अन्य सम्बद्ध गतिविधियां, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण उपाय, भौतिक अंधोसंरचना, सिंचाई व ऊर्जा और जल विभाजक विकास के क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए कार्ययोजना स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन किया गया। इस वित्तीय वर्ष में यह शासी परिषद की प्रथम बैठक रही। जिसमें सेक्टरवार कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। कलेक्टर श्री गोयल ने गत वित्तीय वर्ष के कार्यों की पूर्णता के संबंध में जानकारी ली।
Top News In Raigarh :  इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रवि राही, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल डीएमएफ श्रीमती रेखा चन्द्रा, उप संचालक खनिज श्री राजेश मालवे, सहायक आयुक्त ट्रायबल श्री श्रीकांत दुबे, एडिशनल सीईओ श्री नीलाराम पटेल व श्री महेश पटेल, उप संचालक समाज कल्याण श्री शिव शंकर पाण्डेय, सीएमएचओ डॉ.अनिल कुमार जगत, उप संचालक कृषि श्री अनिल वर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री एम.एस.नायक, ईई सीएसपीडीसीएल श्री बलराम साहू व श्री नरेन्द्र नायक, सहायक संचालक शिक्षा सुश्री तरसीला एक्का सहित सभी जनपद सीईओ उपस्थित रहे।

1 thought on “Top News In Raigarh : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक”

  1. Pingback: Latest Raigarh News: रायगढ़ को विकास की राह पर लगातार आगे ले जाने के लिए काम करेंगे- वित्त मंत्री.ओ.पी.चौधरी –

Comments are closed.

Scroll to Top