Twitter के बाद अब Meta के 1100 कर्मचारी होंगे बाहर…

Meta जकरबर्ग ने यह भी कहा कि यह Meta के इतिहास में किए गए बदलावों में यह सबसे कठिन बदलाव है. उन्होंने इस कदम के लिए कर्मचारियों से माफी भी मांगी. फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप में अब भी कई हजार कर्मचारियों की नौकरी खतरे में है.


जकरबर्ग ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि वो भी एलन मस्क (Elon Musk) की तरह अपनी कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर रहे हैं. मार्क ने कहा है कि वो अपने ग्लोबल वर्कफोर्स से लगभग 13% कर्मचारियों को अलविदा कहने वाले हैं और इनमें सभी ऐप्स और रीएलिटी लैब्स के लोग शामिल होंगे.

 

Also Read Urfi Javed के खिलाफ हुई FIR पर एक्ट्रेस ने पहली बार तोड़ी चुप्पी…

जकरबर्ग ने कर्मचारियों को लिखे पत्र में कहा कि कमाई में गिरावट और प्रौद्योगिकी उद्योग में जारी संकट के चलते यह फैसला करना पड़ा. दुर्भाग्य से यह मेरी अपेक्षा के अनुरूप नहीं हैं. ऑनलाइन कॉमर्स के पिछले रुझान वापस आ गए हैं, लेकिन इसके साथ ही व्यापक आर्थिक मंदी, बढ़ती प्रतिस्पर्धा और विज्ञापन घटने के संकेत के चलते हमारी आय मेरी अपेक्षा से बहुत घट गई है. मैंने इसे गलत ढंग से समझा और मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं

 

छंटनी की असली वजह?
Meta Meta के पोर्टफोलियो में फेसबुक, इंस्टाग्राम, और वॉट्सऐप जैसे प्रमुख प्रोडक्ट्स हैं. परंतु अपने मेटावर्स बिजनेस पर ज्यादा निवेश करने की वजह से कंपनी की माली हालत खस्ता हो गई. निवेश काफी किया, लेकिन रिटर्न नहीं मिला तो स्थिति और खराब होने लगी. ऐसे में Meta पर अपने ओवरऑल बिजनेस में कॉस्ट कटिंग का फैसला लेना त्वरित कदमों में से एक है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज