Twitter: Twitter में शामिल हुआ EDIT Button, जानिए फीचर

Tweet Edit Button: अगर आप ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको यह प्लेटफार्म बदला-बदला नजर आएगा क्योंकि कंपनी ने इसमें एक रिवॉल्यूशनरी फीचर को शामिल किया है जो आपके सोशल मीडिया के एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा. दरअसल कंपनी ने ट्विटर में एडिट बटन शामिल कर लिया है जिसके बाद अब ट्वीट करना और भी मजेदार हो जाएगा. दरअसल अब यूजर अपने किए गए ट्वीट को एडिट कर सकते हैं और उनमें परिवर्तन करके दोबारा से पब्लिश कर सकते हैं. इससे पहले ट्विटर पर एक बार ट्वीट करने पर अगर उसमें कोई गलती हो जाती थी तो आपको ट्वीट डिलीट करना पड़ता था, लेकिन नया फीचर आने के बाद आपको यह सहूलियत मिलती है कि आप पुराने ट्वीट में ही बदलाव कर सकें. इस बड़े बदलाव के बाद अब यूजर्स में जरूर खुशी का माहौल होगा क्योंकि इससे ना सिर्फ समय बचेगा बल्कि जो यूजर्स आपके ट्वीट से इंगेज हो जाते हैं वह भी बने रहेंगे.

Twitter: Twitter में शामिल हुआ EDIT Button, जानिए फीचर
Twitter: Twitter में शामिल हुआ EDIT Button, जानिए फीचर

टेस्टिंग मोड में दिखाई दे रहा है या फीचर

 

अगर आपको लग रहा है कि यह फीचर पूरी तरह से मार्केट में उतार दिया गया है तो आपको थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि अभी यह फीचर टेस्टिंग फेज में है ऐसे में सिर्फ कुछ ही यूजर्स इसका इस्तेमाल कर पा रहे हैं. हालांकि अगर यह टेस्टिंग में सफल रहता है तो कुछ ही समय में हर कोई इस नए फीचर का इस्तेमाल कर पाएगा और ट्वीट को और मजेदार और एक्यूरेट बना पाएगा.

Also read Malaika Arora Boldness: मलाइका ने खींची boldness Selfie! फोटो देख खुली रह जाएंगी आंखें

काफी समय से यूजर्स कर रहे थे डिमांड

 

आपको बता दें कि फेसबुक समेत कई अन्य प्लेटफॉर्म्स पोस्ट एडिट फीचर ऑफर कर रहे थे, जिसकी वजह से ट्विटर यूजर भी काफी समय से इसे लेकर डिमांड कर रहे हैं. दरअसल दोबारा ट्वीट करने में काफी समय बर्बाद होता है और इस वजह से कई बार गलत कंटेंट सोशल मीडिया पर चला जाता है, या फिर लोग आधा अधूरा कंटेंट ही शेयर कर पाते हैं. इस समस्या से अब लोगों को राहत मिलेगी.

 

इन यूजर्स को मिल रहा है फीचर

Twitter Edit Button आपको बता दें कि शुरुआती दौर में चुनिंदा लोगों के पास यह फीचर उपलब्ध होगा इनमें टि्वटर ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स शामिल होंगे जिसके लिए 499 डॉलर्स चुकाने पड़ेंगे, तो कुल मिलाकर यह फीचर पेड होगा ऐसे में आप अगर पैसा खर्च करना चाहते हैं और अपने एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना चाहते हैं तो ये फीचर आपके लिए ही बना है.

Scroll to Top