अगर आप UPI का इस्तेमाल करते हैं तो आपको आज से यूपीआई में कुछ बदलाव नजर आने वाले हैं. आज से आपका यूपीआई पेमेंट करने का तरीका बदलने वाला है. दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी एनपीसीआई ने यूपीआई पेमेंट में कुछ नई सुविधाएं जोड़ दी हैं, जिसके बाद यूपीआई इस्तेमाल करने का आपका एक्सपीरिएंस बिल्कुल बदलने वाला है. अब आप स्मार्ट चश्मों से क्यूआर कोड स्कैन करके और वॉइस कमांड देकर यूपीआई लाइट के जरिए भुगतान कर पाएंगे. इसके लिए आपको पिन की जरूरत नहीं पड़ेगी.
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने कहा कि पहनने योग्य चश्मों का इस्तेमाल करके किए जाने वाले इन छोटे-छोटे लेन-देन के लिए न तो मोबाइल फोन की जरूरत होगी और न ही किसी भुगतान प्रमाणीकरण पिन की. भारतीय रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर ने चल रहे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में डिजिटल भुगतान नवाचारों के लॉन्च की घोषणा की.
यूपीआई लाइट को खासतौर से छोटे-छोटे, उच्च-आवृत्ति वाले भुगतानों के लिए डिजाइन किया गया है, जो बेहतर सफलता दर और कोर बैंकिंग बुनियादी ढांचे पर न्यूनतम निर्भरता देता है. एनपीसीआई ने स्मार्ट चश्मों पर यूपीआई लाइट के उपयोग को प्रदर्शित करने वाला एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें इस प्रक्रिया को “देखो. बोलो. भुगतान करो” जैसे सरल शब्दों में समझाया गया है.
हैंडफ्री हुआ UPI
एनपीसीआई के अनुसार यूजर्स बिना फोन या पिन डाले, स्मार्ट ग्लास पर केवल क्यूआर कोड स्कैन करके, ऑथेंटिकेशन करके और वॉयस कमांड के ज़रिए भुगतान करके हाथों से मुक्त और सुरक्षित लेनदेन कर सकते हैं.
UPI Payment Latest Updateबता दें कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) प्लेटफॉर्म का स्वामित्व और संचालन भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के पास है. NPCI, भारत में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणालियों के संचालन के लिए एक प्रमुख संगठन है. यह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय बैंक संघ (IBA) की एक पहल है.