Urfi Javed React on FIR: सोशल मीडिया पर अक्सर अपने स्टाइल से लोगों के होश उड़ाने वालीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. इन दिनों उर्फी पर कानूनी मुसीबत आई हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्फी जावेद (Urfi Javed) पर दिल्ली में एक एफआईआर दर्ज हुई है. खबर है कि जब अक्टूबर में उर्फी का गाना ‘हाय हाय ये मजबूरी’ रिलीज हुआ तब उसके बाद एक्ट्रेस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी. अब इसपर पहली बार सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
उर्फी ने एफआईआर पर तोड़ी चुप्पी
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रही हैं कि- ‘ये बहुत अजीब बात है, लोग कहते हैं कि मुझे पब्लिसिटी चाहिए फिर वही लोग प्रमोशन और लाइमलाइट के लिए मेरे नाम का यूज करते हैं.’ इसके अलावा उर्फी जावेद ने आगे कहा- ‘किसी रेपिस्ट पर इतनी एफआईआर नहीं होती हैं. तालिबान या फिर अफगानिस्तान नहीं है. आप आप वैसे जीना चाहते हैं? क्या आप इसपर कंट्रोल करना चाहते हैं कि महिलाएं क्या पहनें?’
सुनील पाल ने भी साधा था निशाना
Urfi Javed React on FIR: आपको बता दें कि इससे पहले मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने भी उर्फी जावेद के कपड़ों को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. इतना ही नहीं सुनील ने तो उर्फी को पागल तक बता दिया था. कॉमेडियन ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो कहते हैं कि- ‘उर्फी जावेद पागल हो गई है क्या? मैं तो उस महिला को थैंक्यू कहना चाहता हूं जिसने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी’. सुनील ने वीडियो में आगे कहा- ‘मेरा मानना है कि उर्फी जावेद ऐसा कुछ करना चाहती हैं जिससे वो हर वक्त चर्चा में रहें’.