Urfi Javed Upcoming Dress Hint Drinking Material: उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने काम के लिए उतनी पॉपुलर नहीं हुई होंगी, जितना वो अपनी बोल्डनेस और अपने लुक्स की वजह से हो गई हैं. उर्फी के कपड़ों में ज्यादातर बार कुछ ऐसा होता है, जो न तो लोगों ने कभी पहले देखा होता है, न किसी और ने यूज किया होता है. उर्फी के फैन्स हमेशा इस उम्मीद में रहते हैं कि उन्हें पता चल जाए कि यह हसीना अपनी नई ड्रेस में क्या अलग करने वाली हैं. अगर आप अभी भी इस बारे में जानने को उत्सुक हैं तो बता दें कि उर्फी की अगली ड्रेस किस ‘पीने’ की चीज से बनी है, इस बात का हिंट एक तस्वीर में उर्फी ने सोशल मीडिया पर दिया है. एक नजर आप भी डाल लें..
Urfi Javed ने दिखाई अगली ड्रेस की झलक!
उर्फी जावेद ने एक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ‘स्टोरी’ ऑप्शन को यूज करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में उर्फी अकेली नहीं हैं, उनके साथ उनकी टीम है. उर्फी शायद इस फोटो में टॉपलेस हैं क्योंकि अपने ऊपर के बदन को उन्होंने एक दिल वाले स्टिकर से ढका हुआ है. उर्फी की टीम के लोग उनका टॉप तैयार करते नजर आ रहे हैं.
टॉप बनाने के लिए इस्तेमाल की ‘पीने’ की ये चीज
उर्फी की इस स्टोरी में उन्होंने बताया है कि इस बार वो फिर से कुछ नया ट्राई करने जा रही हैं. उर्फी लिखती हैं कि उन्होंने इस बार अपना टॉप किसी ऐसी चीज से बनाया है, जिसे सभी लोग रोज ‘पीते’ हैं. उर्फी के शब्द हैं- ‘क्रेजी! क्रेजी! हमने एक ऐसी चीज से टॉप बनाया है जिसे आप सब रोज पीते हैं. नहीं, वो चीज पानी नहीं है.’
बता दें कि इससे पहले उर्फी ने जो वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, उसमें वो न्यूड होकर बैठी हैं. इग बॉस ओटीटी की इस हसीना ने अपने ब्रेस्ट्स को ढकने के लिए किसी कपड़े, ऑब्जेक्ट या फिर अपने हाथों को नहीं यूज किया है, बल्कि किसी और के हाथों ने उनकी इज्जत को ढका हुआ है