Veronika Rajek: लोगों के लिए ‘जहर’ है मेरी खूबसूरत बॉडी, इसलिए वो नफरत करते हैं ; मॉडल का दावा

Veronika Rajek Photos: मिस स्लोवाकिया रह चुकीं सुपर हॉट मॉडल वेरोनिका राजेक अपनी खूबसूरती को लेकर परेशान हैं. उनका कहना है कि उनकी सुंदरता उनके लिए अभिशाप बन गई है. दरअसल इस टॉप मॉडल का मानना है कि खूबसूरती और स्मार्टनेस तो उनमें कूट-कूट कर भरी है. वेरोनिका का कहना है कि वो नेचुरली इतनी फिट, हॉट और ग्लैमरस है कि इंटरनेट की दुनिया में डटे की-बोर्ड योद्धा और स्मार्ट फोन लिए लोग पता नहीं क्यों उनसे जलते और नफरत करते हैं कि उन्हें अक्सर ट्रोल करते हुए उनका कैरियर खत्म करने की धमकी तक दे चुके हैं.

पूर्व मिस स्लोवाकिया वेरोनिका बताती है कि वह अपनी बॉडी पर बचपन से ही ध्‍यान देती थी. जब वह छोटी थी तो इतना वर्कआउट करती थीं कि उनकी बॉडी की मसल्‍स अच्‍छे से डेवलप हो. उनका मानना है कि इसी वजह से उनके फिगर को अच्छा आकार यानी शेप मिला.

वेरोनिका ने अपने बारे में बताते-बताते इमोशनल भी हो गईं. उन्होंने कहा, ‘लोग ये क्यों नहीं समझते हैं कि मैं एक छोटे और गरीब देश की रहने वाली हूं. मेरे पास गलती करने की गुंजाइश नहीं हैं. आज मैं जहां हूं वहां पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी है.’

Veronika Rajek Photos: वेरोनिका की टेंशन कम नहीं हैं, वह इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि उनकी प्रोफाइल को देखकर लोगों को लगता है कि ये कोई नकली फोटो है. अक्सर उनकी पोस्ट पर लोग कमेंट करते हैं कि ये आईडी तो फेक है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज