Vivo V60 2025 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, बन सकता है OriginOS के साथ आने वाला पहला ग्लोबल मॉडल, देखिये जानकारी

Vivo V60 2025

Vivo V60 2025 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, बन सकता है OriginOS के साथ आने वाला पहला ग्लोबल मॉडल, देखिये जानकारी  Vivo V60 भारत में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है, और एक टिप्स्टर ने अब सुझाव दिया है कि ये आने वाले हफ्तों में कंपनी के सॉफ्टवेयर के उस वर्जन के साथ आ सकता है जो पहले चीन तक सीमित था। पिछली लीक्स के मुताबिक Vivo V50 का सक्सेसर Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट और 1.5K रेजोल्यूशन वाले 6.67-इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। Vivo V60 में 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh बैटरी भी होने की उम्मीद है।

Read This: Renault Triber Facelift 2025: सबसे सस्ती 7-सीटर Triber के नए अवतार में देश हुआ दीवाना गरीबों के बजट में दमदार माइलेज

Vivo V60 लांच डेट

टिप्स्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने X पर दावा किया कि Vivo V60 भारत में 19 अगस्त को लॉन्च होगा। टिप्स्टर का कहना है कि OriginOS, जो Android 16 पर बेस्ड है, फोन के साथ देश में डेब्यू करेगा। अब तक, कंपनी के स्मार्टफोन्स के ग्लोबल वर्जन्स FuntouchOS के साथ शिप हुए हैं, न कि OriginOS स्किन के साथ जो चीन में यूजर्स को उपलब्ध है। गौर करने वाली बात ये है कि Vivo ने अभी तक Vivo V60 से संबंधित कोई डिटेल अनाउंस नहीं की है। ये हाल ही में SIRIM और TUV वेबसाइट्स पर मॉडल नंबर V2511 के साथ सामने आया था। लिस्टिंग ने फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का सुझाव दिया। ये मौजूदा Vivo V50 मॉडल से अपग्रेड्स के साथ आ सकता है।

Vivo V60 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V60 के बाकी स्पेसिफिकेशन्स Vivo S30 के समान होने की बात कही गई है। Vivo S30 चीनी मार्केट में मई में अनवील किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 2,699 (लगभग 32,000 रुपये) थी। Vivo S30 में 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच 1.5K (1,260×2,800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलता है। ये Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है। हैंडसेट में 512GB तक स्टोरेज और 50-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।

Read This: Ladli Behna Yojana:एमपी की करोड़ो महिलाओं के लिए खुशखबरी 26वीं किस्त की तारीख हुई ऐलान रक्षा बंधन के अवसर पर विशेष उपहार

फोटोग्राफी के लिए, Vivo S30 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल Sony LYT700V 1/1.56-इंच सेंसर, 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। इसमें 6,500mAh बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेशियल रिकग्निशन सपोर्ट भी है।