Weather update: IMD का ‘साइक्लोन अलर्ट’, इन  राज्यों में 3 दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान

Weather update: IMD का ‘साइक्लोन अलर्ट’, इन राज्यों में 3 दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान

Weather Update भारत के अधिकांश हिस्से में मानसून की वापसी हो चुकी है और ठंड की आहट है. पारा गिरने लगा है और धूप सहन होने लगी है. पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, सिक्किम इत्यादि में बर्फबारी शुरू हो गई है. इसका प्रभाव मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है और सुबह-शाम व रात के वक्त ठंड का एहसास होने लगा है. हालांकि, मौसम विभाग ने पुर्वानुमान जताया है कि दिवाली तक देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है.

ओडिशा सरकार ने 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. साथ ही राज्य ने अपने तटीय जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. वहीं, अरब सागर में भी कर्नाटक और कोंकण तट के पास निचले क्षोभमंडल में एक नया चक्रवाती दबाव केंद्र बनता दिख रहा है. इसके साथ पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बन रही है. इसके कारण देश के कई राज्यों में अगले सप्ताह में बारिश की संभावना है. आईएमडी ने 21 अक्टूबर तक महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

 

यह भी पढ़ें Today Horoscope: इन राशि वालों का खुलेगा भाग्य, पढ़ें अपना राशिफल

 

Weather Update मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु की पहाड़ियों में भी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, मणिपुर और मिजोरम में बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है. नागालैंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु और विदर्भ के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना है. वहीं दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों पर भी बारिश हो सकती ​है.

subscriber

Related Articles