केरल में पीएफआई और आरएसएस नेताओं की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को बड़ा दावा किया। पुलिस ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिले में आरएसएस और पीएफआई के नेताओं की एक के बाद एक हुई हत्या पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा थी। दरअसल, आरएसएस नेता एसके श्रीनिवासन की हत्या के बाद पलक्कड़ पहुंचे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) विजय सखारे ने कहा कि दोनों हत्याओं के पीछे साजिश है। हम पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है।
उन्होंने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि हत्याएं राजनीति से प्रेरित थीं, लेकिन आरएसएस नेता की हत्या को बदले की भावना से की गई हत्या माना जाता है। दोनों मामलों में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन कई संदिग्ध पुलिस की हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के आधार पर गिरफ्तारी की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि हत्याओं की जांच के लिए दो विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किए गए हैं और पुलिस को कुछ ठोस सुराग मिले हैं। दरअसल, आरएसएस के पदाधिकारी श्रीनिवासन पर शनिवार को मेलमुरी में छह लोगों ने हमला किया था। इससे पहले शुक्रवार को जिले के एलापुल्ली में सुबैर की तब हत्या कर दी गई थी, जब वह नमाज के बाद मस्जिद से अपने पिता के साथ घर लौट रहा था।