WhatsApp New Feature: आ गया WhatsApp का कमाल का फीचर, हिंदी समेत 19 अलग-अलग भाषाओं में चैट कर सकेंगे यूजर्स..

WhatsApp New Feature: आ गया WhatsApp का कमाल का फीचर, हिंदी समेत 19 अलग-अलग भाषाओं में चैट कर सकेंगे यूजर्स..

दुनियाभर में 3 अरब से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल करने वाले WhatsApp ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है. अब ऐप में आपको मैसेज ट्रांसलेशन का विकल्प मिलेगा, जिसकी मदद से अलग-अलग भाषाओं में बातचीत करना आसान हो जाएगा. कंपनी का कहना है कि इस फीचर से लोग भाषा की रुकावटों को पार करके एक-दूसरे से और गहराई से जुड़ पाएंगे.

चैट, ग्रुप और चैनल में मिलेगा फायदा

यह नया फीचर सिर्फ प्राइवेट चैट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ग्रुप चैट और चैनल अपडेट्स में भी काम करेगा. यानी चाहे आप दोस्तों से बात कर रहे हों या किसी बड़े ग्रुप का हिस्सा हों, अब हर जगह मैसेज को तुरंत अपनी पसंद की भाषा में समझ पाएंगे.

पूरी तरह सेफ रहेगा डेटा

WhatsApp ने खासतौर पर प्राइवेसी पर जोर दिया है. कंपनी का दावा है कि ट्रांसलेशन का सारा प्रोसेस यूजर के मोबाइल पर ही होगा. इसका मतलब है कि व्हाट्सऐप को आपके ट्रांसलेट किए गए मैसेज का कोई एक्सेस नहीं होगा.

ऐसे करें मैसेज ट्रांसलेट

इस फीचर का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. आपको बस जिस मैसेज को ट्रांसलेट करना है, उस पर लंबे समय तक दबाना होगा और Translate का विकल्प चुनना होगा. इसके बाद आप अपनी मनचाही भाषा को डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं.

Android और iPhone पर अवेलेबल

कंपनी ने बताया है कि फीचर को धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा. शुरुआत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 6 भाषाओं में यह सुविधा मिलेगी. अंग्रेजी, स्पैनिश, हिंदी, पुर्तगाली, रूसी और अरबी. वहीं, आईफोन यूजर्स के लिए यह 19 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध होगी.

एंड्रॉइड पर एक्ट्रा सुविधा

WhatsApp New Featureएंड्रॉइड यूजर्स को एक खास सुविधा और मिलेगी. वे चाहें तो पूरे चैट थ्रेड के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन ऑन कर सकते हैं. इससे उस चैट में आने वाले सभी मैसेज अपने आप चुनी हुई भाषा में ट्रांसलेट हो जाएंगे, और बार-बार मैन्युअली करने की जरूरत नहीं होगी.

editor

Related Articles